इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
PM Svanidhi Yojna : कोविड-19 लाकडाउन के कारण व्यवसाय में नुकसान का सामना कर रहे रेहड़ी-पटरी वालों व छोटी-मोटी दुकान वालों को अपना कारोबार फिर से खड़ा करने में मदद करने के उद्देश्य से यह स्कीम लाई गई थी।
सड़क किनारे ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वाले, फल-सब्जी, लांड्री, सैलून और पान की दुकानें लगाने वाले, हाकर्स आदि पीएम स्वनिधि के तहत लोन ले सकते हैं।
हालांकि इसके लिए शर्त है कि वेंडर्स 24 मार्च 2020 या उससे पहले से वेंडिंग कर रहे हों।
इनके लिए है योजना (PM Svanidhi Yojna)
शहरी क्षेत्रों में वेंडिंग से जुड़े वेंडर्स के अलावा यह स्कीम उन विक्रेताओं के लिए भी है जो शहरी इलाकों के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और शहर/कस्बे में आकर बिक्री करते हैं व सर्वेक्षण में शामिल नहीं हो पाए हैं।
ऐसे विक्रेताओं को यूएलबी/टाउन वेंडिंग कमेटी से सिफारिश पत्र यानी लेटर आफ रिकंमडेशन प्राप्त करना होगा। इसके अलावा, शहरी स्थानीय निकाय को सामान्य आवेदन के जरिए भी अनुरोध किया जा सकता है।
अर्बन लोकल बाडीज की ओर जारी वेंडिंग सर्टिफिकेट/आईडी कार्ड धारक वेंडर्स के अलावा वे विके्रता भी लाभ ले सकते हैं जिनका नाम सर्वेक्षण सूची में है लेकिन उनके पास पहचान पत्र या सर्टिफिकेट आफ वेंडिंग नहीं है। ऐसे विक्रेताओं को वेब पोर्टल से एक प्रोविजनल सर्टिफिकेट आफ वेंडिंग जारी होगा।
1 साल के लिए कोलेट्रल फ्री लोन (PM Svanidhi Yojna)
पीएम स्वनिधि स्कीम में शहरी इलाकों के स्ट्रीट वेंडर्स को 1 साल की अवधि के लिए 10,000 रुपए तक का कोलेट्रल फ्री लोन मिलता है।
इसका अर्थ है कि कर्ज के लिए वेंडर्स को किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होगी। लोन का भुगतान मासिक किस्तों में किया जाएगा।
अगर वेंडर पीएम स्वनिधि स्कीम में मिलने वाले लोन का नियमित पुनर्भुगतान करता है तो उसे 7 फीसदी सालाना की ब्याज सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
ऐसे आएगी सब्सिडी (PM Svanidhi Yojna)
ब्याज सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में तिमाही आधार भेजी जाएगी। लोन का समय से पहले भुगतान करने पर सब्सिडी एक ही बार में खाते में आ जाएगी।
अगर वेंडर निर्धारित तरीके से डिजिटल ट्रांजेक्शन करता है तो स्कीम के तहत 1,200 रुपए सालाना तक का कैशबैक भी मिलता है।
पहले लोन के समय पर और जल्द भुगतान की स्थिति में लाभार्थी अधिक लोन प्राप्त करने का पात्र हो जाता है जोकि 20,000 रुपए तक है।
ऐसे करें अप्लाई (PM Svanidhi Yojna)
पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाने के लिए pmsvanidhi.mohua.org.in या मोबाइल एप की मदद से अप्लाई किया जा सकता है।
इस लोन के लिए देशभर में फैले कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए भी अप्लाई किया जा सकता है। इसके अलावा अपने क्षेत्र के बैंकिंग कारस्पोन्डेंट/माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन के एजेंट से भी लोन को लेकर संपर्क किया जा सकता है।
याद रहे कि पीएम स्वनिधि लोन के लिए अप्लाई करने के लिए वेंडर का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है। लोन के लिए अप्लाई करने के लिए योग्य हैं या नहीं और सर्वेक्षण सूची में नाम है या नहीं, यह वेबसाइट से पता कर सकते हैं।
यह देंगे लोन (PM Svanidhi Yojna)
स्कीम के तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्माल फाइनेंस बैंक, सहकारी बैंक, नान बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां, माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस और एसएचजी बैंक लोन उपलब्ध कराएंगे।
स्कीम का कार्यकाल मार्च 2022 तक है। स्कीम के लिए इंप्लीमेंटेशन पार्टनर स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक आफ इंडिया है।
लाभार्थी के लिए अनिवार्य केवाईसी दस्तावेज आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र हैं। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, पैन कार्ड भी केवाईसी दस्तावेजों में शामिल हैं।
लोन और रिपेमेंट का आंकड़ा (PM Svanidhi Yojna)
पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत पहले टर्म के लोन (10,000 रुपए) के लिए अब तक 42,59,270 पात्र आवेदन आ चुके हैं। अपात्र आवेदनों का आंकड़ा 6,94,488 रहा है।
स्कीम के तहत अब तक 30,42,337 लोन आवेदनों के तहत लोन सैंक्शन हो चुके हैं और डिस्बर्समेंट का आंकड़ा 26,83,931 है। वहीं 2,98,807 लोन का रिपेमेंट हो चुका है।
सेकंड टर्म के लोन (20,000 रुपए) की बात करें तो पात्र आवेदनों की संख्या 75,166 रही है, 47,715 लोन सैंक्शन हो चुके हैं और डिस्बर्समेंट का आंकड़ा 34,011 है। PM Svanidhi Yojna
Read More : Opposition to Privatization सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी 16-17 दिसंबर को हड़ताल पर