Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessPMO प्रधानमंत्री मोदी का रविवार को होगा 'जमा बीमा भुगतान' के कार्यक्रम...

PMO प्रधानमंत्री मोदी का रविवार को होगा ‘जमा बीमा भुगतान’ के कार्यक्रम पर संबोधन

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

PMO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान भवन में ‘जमाकर्ता प्रथम: पांच लाख रुपये तक गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतान को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को यह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की जानकारी आज प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से दी गई।  इस अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के अलावा अऩ्य लोगों के मौजूद रहने की संभावना है।

सरकार ने एक लाख बढ़ाकर किया पांच लाख का बीमा (PMO)

पीएओ की तरफ से जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने एक बड़े सुधार के तहत बैंक जमा बीमा कवर को एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है। इसके में जमा बीमा के तहत बचत, सावधि, चालू और आवर्ती आते हैं। इसके अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में परिचालन कर रहे सहकारी बैंकों के जमा खाते भी इसमें शामिल हैं। बयान में कहा, जमा बीमा की सीमा को प्रति जमाकर्ता प्रति बैंक पांच लाख रुपये तक बढ़ाने के बाद पिछले वित्त वर्ष के अंत तक पूर्ण रूप से संरक्षित खातों में इजाफा हुआ है और अब यह 98.1 प्रतिशत हो गई है।

हाल ही में जारी की गई पहली किस्त (PMO)

अतंरिम भुगतान की पहली किस्त जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम ने हाल ही में जारी कर दी है। यह किस्त 16 शहरी सहकारी बैंको के जमाकर्ताओं को जारी की गई हैं। करीब एक लाख जमाकर्ताओं के वैकल्पिक बैंक खातों में 1,300 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है।

Read More : SBI Alert दो दिन तक बाधित रहेंगी SBI की सभी इंटरनेट से जुड़ी सेवाएं, केवल ATM करेंगे काम

Gold Silver Price Today सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में दिखी गिरावट, सोना 48 तो चांदी 60 हजार के करीब

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR