Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeBusinessPNB Customers पीएनबी उपभोक्ताओं के लिए चौकाने वाली खबर! बचत खाते पर...

PNB Customers पीएनबी उपभोक्ताओं के लिए चौकाने वाली खबर! बचत खाते पर ब्याज में बदलाव

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

PNB Customers पंजाब नेशनल बैंक ने अपने खाताधारकों को झटका देने की ठान ली है। सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव करने का फैसला किया है ये दरें आज से लागू होंगी. पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर से सेविंग्स अकाउंट है, उनकी ब्याज दरों में कटौती की जाएगी.

कितना होगा ब्याज? PNB Customers
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 2.90 फीसदी से घटाकर 2.80 फीसदी करने का फैसला किया गया है. बता दें बैंक के इस फैसले का असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर पड़ेगा. पंजाब नेशनल बैंक के मुताबिक, 1 दिसंबर 2021 से बचत खाते में 10 लाख रुपये से कम सेविंग फंड अकाउंट बैलेंस के लिए ब्याज दर 2.80 फीसदी सालाना होगी. वहीं, 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के लिए ब्याज दर 2.85 फीसदी सालाना होगी. आपको बता दें कि पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकार बैंक हैं,

सरकारी बैंकों में कितनी हैं ब्याज दरें PNB Customers
आईडीबीआई बैंक: 3 से 3.25 फीसदी
केनरा बैंक: 2.90 फीसदी से 3.20 फीसदी
बैंक आॅफ बड़ौदा: 2.75 फीसदी से 3.20 फीसदी
पंजाब एंड सिंध बैंक: 3.10 फीसदी इंट्रेस्ट मिल रहा है
प्राइवेट बैंक दे रहे 3 से 5 फीसदी ब्याज
एचडीएफसी बैंक: 3 से 3.5 फीसदी
आईसीआईसीआई बैंक: 3 से 3.5 फीसदी
कोटक महिंद्रा बैंक: 3.5 फीसदी
इंडसइंड बैंक: 4 से 5 फीसदी

Also Read : First day of December Blow Of Inflation खाना, मोबाइल देखना हुआ महंगा, जानिए और क्या हुए बदलाव

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR