Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBusinessPNB Mega E-Auction सस्ते में घर, दुकान और जमीन खरीदने का मौका

PNB Mega E-Auction सस्ते में घर, दुकान और जमीन खरीदने का मौका

- Advertisement -

PNB Mega E-Auction

13000 से ज्यादा घरों की होगी नीलामी
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यदि आप घर खरीदने का मन बना रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) आपके लिए बहुत अच्छा आफर लेकर आया है। इस आफर के तहत आप सस्ते में घर, दुकान और जमीन खरीद सकते हैं। दरअसल, PNB की ओर से मेगा ई-आक्शन (PNB Mega E-Auction) किया जा रहा है। पीएनबी इस आॅक्शन में मकान, दुकान और एग्रीकल्चर लैंड की नीलामी करेगा। यह नीलामी 15 फरवरी को होगी। इसलिए आप उससे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे कि आप सस्ता घर आसानी से खरीद सके।

अगले सप्ताह 2490 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज, 607 कमर्शियल और 255 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी। यह जानकारी पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट के जरिए दी है। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने आफिशियल ट्वीट में लिखा है कि पीएनबी मेगा ई-आक्शन में भाग लेकर सस्ते में घर खरीदें। इस नीलामी में भाग लेने के लिए आपको e-Bikray Portal पर विजिट करना है। इस नीलामी में 13739 रेजिडेंशियल प्रापर्टी शामिल हैं। इसके अलावा 2895 कॉमर्शियल प्रापर्टी, 1467 इंडस्ट्रीयल प्रापर्टी, 110 एग्रीकल्चर लैंड की भी नीलामी की जाएगी।

इन प्रापर्टी की होती है नीलामी

बता दें बहुत से लोग बैंक से प्रापर्टी के लिए लोन लेते हैं लेकिन किन्ही कारणों से वह अपना लोन नहीं चुका पाते हैं तो उन सभी लोगों की जमीन को या फिर प्लॉट को बैंक के द्वारा कब्जे में ले लिया जाता है। बैंकों की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है। इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है।

रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी (PNB Mega E-Auction)

नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पहले eBKray पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद, बिडर्स रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते हुए फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और आईडी डाले। इसके बाद अपने सभी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर के KYC के प्रोसेस को पूरा कर लें। नीलामी के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप आॅफिशियल वेबसाइट https://ibapi.in को चेक कर सकते हैं। यहां आपको नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी।

PNB Mega E-Auction में कैसे करवाएं रजिस्ट्रेशन?

बिडर को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इस लिंक https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp पर क्लिक करना होगा। इस पेज आपको Click Here For Registration पर जाना होगा। इसके बाद में नया पेज ओपन हो जाएगा। पेज ओपन होते ही आपको Register As Buyer बॉक्स पर जाना होगा। यहां पर आपको अपनी मेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा फिल करके रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Also Read : Air India और Air Asia में समझौता, यात्रियों को मिलेगा फायदा

Also Read : Bajaj Group के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का निधन, पुणे में ली अंतिम सांस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR