Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
HomeKaam ki BaatPNB Reduced Interest on Savings Account पीएनबी ने सेविंग्स अकाउंट का ब्याज...

PNB Reduced Interest on Savings Account पीएनबी ने सेविंग्स अकाउंट का ब्याज घटाया

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

PNB Reduced Interest on Savings Account : पंजाब नेशनल बैंक सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर में कटौती करने जा रहा है जोकि पीएनबी के अकाउंट होल्डर्स के लिए जोर का झटका धीरे से है।

बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर सालाना 2.90 से घटाकर 2.80% करने का फैसला किया है। यह नई दरें 1 दिसंबर, 2021 से लागू होंगी।

बैंक के अनुसार 1 दिसंबर से सेविंग्स अकाउंट में 10 लाख रुपए से कम बैलेंस के लिए सालाना ब्याज दर 2.80% होगी, जबकि 10 लाख रुपए और इससे ज्यादा के लिए सालाना ब्याज दर 2.85% रखी गई है। फिलहाल बैंक सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर 2.90% सालाना ब्याज दे रहा है।

सेविंग्स अकाउंट पर अन्य बैंकों की ब्याज दर (PNB Reduced Interest on Savings Account)

Saving Account

आरबीएल बैंक 4.25-6.00%, बंधन बैंक 3.00-6.00%, यस बैंक 4.00-5.25%, इंडसइंड बैंक 4.00-5.00%, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 4.00-5.00%, पोस्ट आफिस 4.00%, आईसीआईसीआई बैंक 3.00-3.50%, एचडीएफसी बैंक 3.00-3.50%, बैंक आफ इंडिया 2.90%, स्टेट बैंक आफ इंडिया 2.70%

सेविंग्स अकाउंट पर मिले ब्याज पर भी देना होता है टैक्स (PNB Reduced Interest on Savings Account)

Tax

इंकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80टीटीए के तहत बैंक के सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज से अगर सालाना 10 हजार रुपए तक की आय होती है तो यह टैक्स फ्री है जिसका लाभ 60 साल से कम उम्र के व्यक्ति को मिलता है।

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो यह छूट 50 हजार रुपए है। अगर इससे ज्यादा आय है तो टीडीएस काटा जाता है। तय छूट लिमिट से ज्यादा ब्याज आय होने पर बैंक 10% टीडीएस काटता है।

Read More : Story Of Punjab National Bank

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR