Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeGadgetPoco M4 5G स्पेसिफिकेशन लीक, डाइमेंशन 700 SoC, 50MP कैमरा और 5000mAh...

Poco M4 5G स्पेसिफिकेशन लीक, डाइमेंशन 700 SoC, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ होगा लॉन्च

- Advertisement -

Poco M4 5G 

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Poco ने कल भारत में M4 Pro 5G और M4 Pro 4G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब Poco M4 5G के भी बहुत जल्द लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। अब आधिकारिक लॉन्च से पहले Poco M4 5G के फुल स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। टिप्सटर के द्वारा अपकमिंग पोको फोन के प्रमुख स्पेक्स को लीक कर दिया गया है।

Poco M4 5G लीक स्पेक्स

लीक के अनुसार, Poco M4 5G में 6.58-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगा जिसमें 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट होगा।

फोन हुड के साथ एक मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC पैक होगा। इसे 4GB/6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा फीचर्स

इसके अलावा, डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर शामिल है। फ्रंट के लिए 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

डिवाइस Android 12 पर MIUI 13 स्किन के साथ टॉप पर चलेगा। अंत में, यह 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ लैस होगा।

Poco X4 5G भी जल्द होगा लॉन्च

इस बीच, Poco X4 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। टिप्सटर के मुताबिक Poco X4 5G जल्द ही देश में डेब्यू करेगा। इसके अलावा, टिपस्टर का कहना है कि फोन की नेटवर्क टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।

एक अलग ट्वीट में, टिपस्टर का कहना है कि 2201116PI मॉडल नंबर वाले Xiaomi डिवाइस को BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) में देखा गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन को जल्द ही भारत में Poco X4 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा।

Also Read:- Bank Frauds In India : बैंकों में हुए घोटालों की लिस्ट जारी, जानिए सबसे ज्यादा फ्राड किस बैंक में हुआ

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR