Sunday, October 20, 2024
Sunday, October 20, 2024
HomeKaam ki BaatPost Office MIS : पोस्ट ऑफिस में 10 साल से बड़े बच्चों...

Post Office MIS : पोस्ट ऑफिस में 10 साल से बड़े बच्चों का खोलें खाता, और जाने कैसे मिलेगा फायदा

- Advertisement -

Post Office MIS : क्या आपके घर में बच्चे है और उनकी आयु 10 साल से ऊपर है तो आप उसके नाम से Post Office MIS account खोल सकते हैं। इस अकाउंट में एकमुश्त जमा कर आप हर महीने इंट्रेस्ट पा सकते हैं। इस स्कीम से आपको हर महीने 2475 रुपये तक मिल सकते हैं इस अकाउंट से आपको कई बेनिफिट्स मिल सकते हैं आप अपने बच्चो की ट्यूशन फीस भर सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम की सभी डिटेल्स।

खाते को कहां और कैसे खुलवा सकते है (Post Office MIS)

– इस अकाउंट को आप किसी भी डाकघर में खुलवा सकते है।
– इसके तहत कम से कम 1000 रुपये ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है।
– इस समय इस स्कीम के तहत इंट्रेस्ट रेट 6.6 फीसदी है।
– अगर बच्चे की उम्र 10 साल से अधिक है तो आप उसके नाम से ये अकाउंट खुलवा सकते हैं और अगर कम है तो उसके बदले पैरेंट यह अकाउंट खुलवा सकते हैं।
– इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 सालों की होती है। उसके बाद इसे बंद किया जा सकता है।

इस स्किम का फासदा (Post Office MIS Scheme)

यदि आपके बच्चे की उम्र 10 साल है और आप उसके नाम पर 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो हर महीने आपका इंट्रेस्ट 6.6 फीसदी की वर्तमान दर से 1100 रुपये बनेगा। पांच साल में ये इंट्रेस्ट कुल 66 हजार रुपये बनेंगे और लास्ट में आपके 2 लाख रुपये रिटर्न भी हो जाएंगे। इस तरह से छोटे से बच्चे के लिए आपको 1100 रुपये मिलेंगे जिसे आप उसकी पढ़ाई-लिखाई में इस्तेमाल कर सकते हैं। पैरेंट के लिए ये राशि एक अच्छी मदद बन सकती है।

हर महीने पाए 1925 रुपये

इस अकाउंट मेें सिंगल या तीन एडल्ट मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते है। अगर इस अकाउंट में आप 3.50 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको वर्तमान दर से हर महीने 1925 रुपये मिलेंगे। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह बड़ी रकम है।

Post Office MIS 

Read More : Reliance Foundation ने छात्रवृत्ति के लिए छात्रों से आवेदन मांगे

Read More : Budget 2022 प्रधानमंत्री ने शीर्ष कंपनियों के प्रमुखों से मांगे सुझाव

Read More : TATA Group के एयर इंडिया और 2 अनुषंगी कंपनियों के अधिग्रहण को मंजूरी

Read More : Food Delivery Apps पर 1 जनवरी से लगेगा टैक्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR