इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
PLI Scheme: केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने औषधि रसायनों पर बड़ी बात कही है। केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि पहले आयात किए जाने वाले 35 औषधि रसायनों (एपीआई) का अब देश में ही पीएलआई योजना के तहत उत्पादन शुरू हो गया है।
35 एपीआई का घरेलू स्तर पर उत्पादन शुरु
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मांडविया ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि औषधि क्षेत्र के लिए शुरू की गई प्रोत्साहन-संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 35 एपीआई का घरेलू स्तर पर ही उत्पादन शुरू हो गया है। ये रसायन उन 53 एपीआई का हिस्सा हैं, जिनके लिए भारत 90 फीसदी तक आयात पर निर्भर रहा है।
इन योजना से आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा प्रोत्साहन
आगे उन्होंने कहा कि देश भर में 32 विभिन्न विनिर्माण संयंत्रों से 35 दवा रसायनों का विनिर्माण किया जा रहा है। इससे आत्मनिर्भर भारत को प्रोत्साहन मिलेगा। इतना ही नहीं, इससे दवा बनाने में कच्चे माले के रूप में इस्तेमाल होने वाले इन रसायनों के लिये देश की आयात निर्भरता में कमी आएगी।
पिछले साल शुरु हुई पीएलआई योजना (PLI Scheme)
उन्होंने कहा कि औषधि क्षेत्र के लिए शुरू की गई पीएलआई योजना को फार्मा उद्योग से बढ़िया समर्थन मिला है। सरकार ने पिछले साल फार्मा उद्योग के लिए 15,000 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत प्रोत्साहन के लिए 55 कंपनियां पात्र पाई गईं, जिनमें सन फार्मा, अरबिंदो फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब, ल्यूपिन, सिप्ला और कैडिला हेल्थकेयर भी शामिल हैं।
Also Read:- Petrol Diesel Today Price 29 March 2022 : दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपए के पर, जानिए आपके शहर में क्या है रेट