इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Production Units Bear Losses: देश सहित राजधानी दिल्ली में एक बार फिरसे कोरोना के मामलों में वृद्धि होने लगी है। इस वृद्धि को देखते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी आप सरकार ने राज्य में यलो अलर्ट लागू करते हुए कई पाबंदियां लगा दी हैं। वहीं, अब इन पाबंदियों की वजह दिल्ली में छोटे बड़े हर उद्योग प्रभावित हो रहा है और व्यापारी इन पाबंधियों से परेशान हो रहे हैं। इतना ही नहीं, अब प्रॉडक्शन यूनिट्स पर भी यलो अलर्ट का भाव दिखाई पड़ने लगा है और हानि हो रही है। वहीं, प्रवासी श्रमिक बंद प्रभावित होने की वजह से अपने घरों की ओर रूख करना शुरु कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई से इन विषय पर बात करते हुए दिल्ली के ओखला क्षेत्र की फ्लैटेड फैक्ट्री के जनरल सेक्रेटरी चरनजीत सिंह का कहना है कि पिछले 2 दिनों में 5 करोड़ रुपये का प्रॉडक्शन की हानि हो चुकी है।
Despite a fully vaccinated workforce, we don't understand why we are asked to shut every time; already tired of 2 lockdowns, now leaving Delhi seems like the only option.Govt should think that we're not a big industry: Anil Gupta, Chairman, Jhilmil Friends Colony Industrial area pic.twitter.com/LeQaX448HF
— ANI (@ANI) January 9, 2022
प्रॉडक्शन की हानि के साथ नहीं मिल रहे नए श्रमिक Production Units Bear Losses
आगे फ्लैटेड फैक्ट्री के जनरल सेक्रेटरी सिंह ने कहा कि दिल्ली में लगाई गई पाबंधियों के बीच प्रॉडक्शन की हानि तो हो रही है। ऊपर से अब नए श्रमिक नहीं मिल रहे हैं,क्योंकि जो पुराने श्रमिक थे वे अपने घरों की ओर जा चुके हैं।
दिल्ली में लगी पाबंदियों पर एक अन्य झिलमिल फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया के चेयरमैन अनिल गुप्ता ने समाचार न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि फुली वैक्सिनेटेड वर्कफोर्स के बाद भी पता नहीं क्यों हमें हर बार व्यापार बंद करने के लिए विवश किया जाता है। इससे पहले भी दो बार लॉकडाउन का मार झेल चुकें है और पहले से ही काफी नुकसान उठा चुका हूं।
पाबंदियों से व्यापारी परेशान, दिल्ली छोड़ना एक मात्र विकल्प Production Units Bear Losses
झिलमिल फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया के चेयरमैन गुप्ता ने कहा जिस प्रकार से बार बार दिल्ली में पाबंदियां लगाई जा रही है। अब तो ऐसा लगता है कि दिल्ली छोड़ना ही एकमात्र विकल्प है। सरकार को सोचना चाहिए कि हम कोई बड़ी इंडस्ट्री नहीं हैं बल्कि छोटी इंडस्ट्री हैं। उन्होंने कहा कि हमें डर है कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो श्रमिक घर चले जाएंगे। हमें अपने स्थायी श्रमिकों को तो भुगतान करना ही होगा लेकिन जो कैजुअल लेबर हैं, उनके छोड़कर जाने की चिंता है। ये डेली वेज वर्कर्स हैं और अगर उन्हें भुगतान नहीं किया गया तो वे घर जा सकते हैं।
नहीं लगेगा लॉकडाउन Production Units Bear Losses
दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक वर्चुअल प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा दिल्ली में कोरोना की स्थिति ठीक नहीं लेकिन लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। हम सबको जिम्मेदारी के साथ वर्तमान स्थिति में काम करना होगा। हां मास्क जरूर पहनना है, तभी लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।
कम हुआ 45 फीसदी व्यापार Production Units Bear Losses
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बताया कि देश भर में कोरोना के एक बार फिरसे विस्तार से राज्य सरकारें पाबंदियां लगा रही है। वहीं, इन पाबंदियों का असर देश भर में व्यापारिक एवं आर्थिक गतिविधियों पर पड़ा है। देश भर में विभिन्न सामानों का व्यापार पिछले 10 दिनों में औसतन 45% कम हुआ है।
Also Read : Assembly election 2022 : 10 फरवरी को यूपी से शुरूआत, 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे