Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessReliance Industries के मुनाफे में 41 फीसदी का उछाल

Reliance Industries के मुनाफे में 41 फीसदी का उछाल

- Advertisement -

Reliance Industries

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रिलायंस इंडस्ट्रीज को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 41 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हुआ है। भारत और एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने परिणाम जारी किए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 41.5% का उछाल आया है। इसके साथ कंपनी को 18,549 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 13,101 करोड़ रुपये था। वहीं इस अवधि में कंपनी की शुद्ध आय भी 52.2% बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

टेलीकॉम कारोबार Jio को टैरिफ में बढ़ोतरी से फायदा हुआ है। इससे पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर 2021) में रिलायंस इंडस्ट्रीज का लाभ 15,479 करोड़ रुपये था, जबकि कंपनी की आय 1.91 लाख करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी ने 14,894 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था जबकि उसकी आय 1.23 लाख करोड़ रुपए थी।

कंपनी के नतीओं पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा है कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। कंपनी के सभी व्यवसायों के मजबूत योगदान की वजह से रिकॉर्ड आॅपरेशनल परिणाम हासिल हुए हैं।

837 नए स्टोर खोले, 80 हजार को मिली नौकरियां

बता दें कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रिलायंस रिटेल ने देशभर में 837 नए स्टोर खोले हैं। इसके बाद कंपनी के कुल स्टोर की संख्या 14,412 हो गई है। अप्रैल-दिसंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने 80,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी दी है। विशेषज्ञों को RIL के ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार की उम्मीद थी।

Also Read : Flights Delayed Due To Dense Fog घने कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स देर से चलीं, जयपुर एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट्स रद्द

Also Read : EPFO ने नवम्बर 2021 में 13.95 लाख अंशधारकों को जोड़ा, यह दर सालाना आधार पर 38 प्रतिशत ज्यादा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR