Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeTop NewsProvisional Affiliation हरियाणा में स्कूलों को 1 और साल के लिए मिलेगा...

Provisional Affiliation हरियाणा में स्कूलों को 1 और साल के लिए मिलेगा प्रोविजनल एफिलिएशन

- Advertisement -

Provisional Affiliation

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
हरियाणा में अब तक जिन स्कूलों की मान्यता के मामलों में विभाग या डीएलसी ने अंतिम रूप नहीं दिया है, उन्हें एक और शैक्षणिक सत्र यानी 2021-22 के लिए प्रोविजनल एफिलिएशन (Provisional Affiliation) दिया जाएगा। यह निर्णय हरियाणा सरकार ने लिया है। लेकिन उन प्राइवेट व निजी स्कूलों को विभिन्न शर्तों का पालन भी करना होगा।

सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग को निजी स्कूल संघों से कई आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें स्कूलों को दी गई अंतिम/अस्थायी संबद्धता के विस्तार के लिए अनुरोध किया गया था। इन स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों के हितों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्राइवेट व निजी स्कूलों को सरकार ने उचित विचार-विमर्श और परामर्श के बाद विभिन्न शर्तों के अधीन 1 साल के लिए प्रोविजनल एफिलिएशन देने का निर्णय लिया है।

इसके लिए विद्यालयों को पिछले सत्र के दौरान विभाग द्वारा दी गई अस्थायी मान्यता से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2022-2023 मे अपने स्कूलों में छात्रों को प्रवेश नहीं देंगे और वे विभागीय नियमों व प्रावधानों के विपरीत कोई भी कार्य नही करेंगे। यदि ऐसे स्कूल नियमो के विपरीत कार्य करेंगे तो उनके खिलाफ संबंधित उचित कार्रवाई अमल मे लाई।

Also Read : Haryana Private School Provisional Affiliation Extension हरियाणा में प्राइवेट व निजी स्कूलों को सशर्त प्रोविजनल एफिलिएशन

Also Read : Flights Delayed Due To Dense Fog घने कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स देर से चलीं, जयपुर एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट्स रद्द

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR