Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeAutomobileबजाज आटो ने लॉन्च की Pulsar N160 बाइक, दो वैरिएंट के साथ...

बजाज आटो ने लॉन्च की Pulsar N160 बाइक, दो वैरिएंट के साथ लॉन्च, कई कलर्स ऑप्शन के साथ इंजन है धांसू

- Advertisement -

Pulsar N160 Bike Launch

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। बजाज आटो ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Pulsar N160 को गुरुवार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने  Pulsar N160 को दो वैरिएंट उतारा है। इसमें सिंगल-चैनल ABS वैरिएंट और डुअल-चैनल ABS वैरिएंट शामिल हैं। Pulsar N160 की एक्सशोरुम कीमत की बात करें तो यह अलग-अलग है। कंपनी ने सिंगल-चैनल ABS की एक्सशोरुम कीमत 1.22 लाख रुपये रखी है, जबकि डुअल-चैनल ABS की एक्सशोरुम कीमत 1.27 लाख रुपये रखी है।

बाइक का पॉवरट्रेन

नई Pulsar N160 की पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 164.82cc इंजन लगाया है, जो 15.7 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड व फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा हुआ है। वहीं, बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी लगा हुआ है।

Pulsar N250 में मिलेंगे कलर ऑप्शन

Pulsar N250 में ट्विन एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन की सुरक्षा के लिए अंडरबेली काउल, स्टब्बी एग्जॉस्ट, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और एक एलईडी टेल लैंप जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं, इस बाइको चार कलर में पेश किया जाएगा। इसमें डुअल-चैनल ABS वेरिएंट सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक शेड रंग मे उतारा जाएगा,जबकि सिंगल-चैनल ABS मॉडल कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड और ब्रुकलिन ब्लैक में आएगी।

संबंधित खबरें:

हीरो मोटोकॉर्प फिर बढ़ाने जा रही टू व्हीलर के दाम, जानिए किस तारीख से बढ़ेंगे दाम

ये पढ़ें:  सरकारी योजनाएं समय पर पूरी हों और अपने लक्ष्यों तक पहुंचें तभी होगा करदाताओं सम्मान: मोदी

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR