Punjab Chief Minister
इंडिया न्यूज,पंजाब। पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को राज्यपाल बीएल पुरोहित से मुलाकात किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के ओर से बनाए गए मुख्यमंत्री के उम्मीदवार और पंजाब के भावी मुख्यमंत्री मान सरकार बनाने का दावा पेश किया । मान आज दोपहर राजभवन जाकर श्री पुरोहित से मुलाकात की और 92 विधायकों का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी ।
पंजाब को पंजाब बनाने की होगी शपथ (Punjab Chief Minister)
मैंने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा है और पंजाब में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। राज्यपाल ने हमसे शपथ समारोह का स्थान और समय पूछा, मैंने बताया शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में 16 मार्च को 12:30 बजे शपथ समारोह होगा: पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान, चंडीगढ़ https://t.co/25COYIQQJH pic.twitter.com/WXqPut2HbY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2022
राजभवन से बाहर आकर भावी मुख्यमंत्री मान से मीडिया से बातचीत में कहा कि नयी सरकार का शपथग्रहण समारोह 16 मार्च को शहीदेआजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकडकलां में होगा तथा उसमें पंजाब के लोगों को सहर्ष न्यौता है । पंजाब को पंजाब बनाने की शपथ ,राज्य को तरक्की के रास्ते पर ले जाने की शपथ और प्रदेश को विकास के मार्ग पर लाने के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर कर देने की शपथ दिलायी जायेगी। जब पूरे राज्य के घर घर से लोग आयेंगे तो शहीदेआजम के सपनों को साकार करने का सभी संकल्प लेंगे ।
13 मार्च होगा रोड शो (Punjab Chief Minister)
उन्होंने कहा कि कुछ ऐतिहासिक फैसले लिये जायेंगे । सभी अमृतसर में 13 मार्च को दरबार साहिब गुरूघर जाकर गुरू का आर्शीवाद लेंगे और उसके बाद रोड शो होगा ।
कल चुनने गए विधायक दल के नेता (Punjab Chief Minister)
हालांकि इससे पहले शुक्रवार को मान को विधायक दल का नेता चुना गया है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मान ने सभी 92 विधायकों के साथ लव तथा ला का बेलेंस रखते हुये सभी से ईमानदारी और लगन से काम करने और अधिकारियों को गांव लेकर जाने का आग्रह किया ताकि लोगों को पंजाब से चंडीगढ़ आना ही न पड़े।
Also Read : Punjab Assembly Election 2022 Results
Also Read : डॉ विजय सिंगला ने सिद्धू मूसेवाला को रिकार्ड 43,921 वोटों से हराया