Punjab Assembly Election 2022
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम के लिए भगवंत मान का नाम तय हो गया है। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मोहाली पहुंचे और इस बात का ऐलान किया। सीएम के लिए आप ने एक मोबाइल नंबर जारी करके जनता की राय मांगी थी और 3 दिन में 21.59 लाख लोगों ने राय दी।
भगवंत मान को सीएम चेहरा बनाने पर मुहर लग चुकी है। करीब 15 लाख लोगों ने भगवंत मान (Bhagavant Maan) का नाम लिया है। इसके बाद आज अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मोहाली में मंच से यह घोषणा कर दी कि भगवंत मान ही पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार होंगे।
केजरीवाल नहीं हैं सीएम की दौड़ में (Punjab Election 2022)
अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि वह पंजाब में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में वे शाामिल नहीं हैं। पंजाब का सीएम चेहरा सिख समाज से और पंजाब से ही होगा। 2017 में आप को इसी वजह से बड़ा झटका लगा था कि सीएम फेस सिख समाज से नहीं था। विरोधियों ने कहा कि बाहर से आकर कोई मुख्यमंत्री बन सकता है, जिससे पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी से दूरी बना ली थी।
यह प्रतियोगिता नहीं सिर्फ सर्वे था
आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि पहली बार वह जनता की राय से सीएम चेहरा तय कर रही है। इसमें कोई प्रतियोगिता नहीं रखी गई थी। आप ने नेताओं के नाम आगे करके वोटिंग नहीं करवाई। बता दें कि भगवंत मान के अलावा विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा और कुलतार संधवा को भी इस रेस में माना जा रहा था।
पंजाब में प्रचार का चेहरा अब भी केजरीवाल
पंजाब में आप का प्रचार अभी भी अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर हो रहा है। आप केजरीवाल के नाम पर पंजाब में एक मौका मांग रही है। आप ने एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें भ्रष्टाचार, कमजोर सरकारी स्कूल, खराब अस्पताल, महंगे बिजली-पानी बिल और बेरोजगारी का एक ही सॉल्यूशन केजरीवाल को बताया गया है।
Also Read : Share Market Update सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, 61100 पर पहुंचा
Read More : Tesla in India एक ट्वीट पर एलन मस्क को कई राज्यों से न्योता