Punjab Election Date
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पंजाब में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीख में बदलाव किया गया है। अब पंजाब में मतदान 20 फरवरी को होंगे। पहले चुनाव आयोग द्वारा पंजाब में मतदान की तारीख 14 फरवरी तय की गई थी। लेकिन अब अब पंजाब में 14 फरवरी को मतदान नहीं होंगे बल्कि 20 फरवरी को सभी 117 सीटों पर वोटिंग होगी।
नामांकन प्रक्रिया 25 जनवरी से होगी वहीं 1 फरवरी तक दावेदार नामांकन कर सकेंगे। बता दें कि पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथि का ऐलान हाल ही में चुनाव आयोग ने किया था।
ये रहा तिथि बदलने का कारण (Punjab Election Date)
बता दें कि 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की जयंती है। जिस कारण इस जयंती को मनाने के लिए पंजाब से लाखों श्रद्धालु गुरु के जन्मस्थान के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस में जाते हैं। जिस कारण सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि तिथि में बदलाव किया जाए। करीब 20 लाख आबादी को मतदान करने में परेशानी थी।
13 से यूपी जाना शुरू होंगे श्रद्धालु
16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की 645वीं जयंती मनाई जाएगी। लाखों लोग उनके जन्मस्थान उत्तर प्रदेश के बनारस में गोवर्धनपुर जाते हैं। जयंती के दिन दर्शन की इच्छा से पंजाब के लोग 13-14 फरवरी को ही स्पेशल ट्रेनों के जरिए पंजाब से जाना शुरू हो जाएंगे। लोग 16 के एक-दो दिन बाद तक वापस लौटते रहेंगे। ऐसे में वह मतदान में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
यह पार्टियां लिख चुकीं पत्र
पंजाब चुनाव की तिथि टालने की मांग सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने उठाई। बसपा के पंजाब प्रधान जसबीर गढ़ी ने कहा कि यह तारीख 20 फरवरी घोषित की जानी चाहिए। इसके बाद कांग्रेस के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी पत्र लिखा था कि चुनाव को फिलहाल आगे किया जाए वहीं। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस, भापजा और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने भी चुनाव की तिथि आगे करने की मांग की थी।
Also Read : Share Market Update बाजार में वोलैटिलिटी के बीच सेंसेक्स 20 अंक ऊपर
Read More : Tesla in India एक ट्वीट पर एलन मस्क को कई राज्यों से न्योता