Punjab Election Mansa Seat Result
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की आंधी में बड़े बड़े और जाने माने दिग्गज भी उड़ते दिखाई दे रहे हैं। इसी के मद्देनजर पंजाब के मानसा से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हार गए हैं। वे कांग्रेस के प्रत्याशी थे और उन्हें आम आदमी पार्टी के डॉ. विजय सिंगला ने हरा दिया है। सिद्धू मूसेवाला शुरू से ही पीछे चल रहे थे और एक बार भी वो डॉ. सिंगला के नजदीक नहीं पहुंच पाए।
लेकिन अंतत: डा. विजय सिंगला ने सिद्धू मूसेवाला को रिकार्ड 43,921 वोटों से हरा दिया है। डा. विजय सिंगला को 70,401 वोट मिले हैं जबकि सिद्धू मूसेवाला को सिर्फ 26480 वोट ही प्राप्त हो सके।
नहीं काम आया सिद्धू मूसेवाला का जलवा
कांग्रस ने सिद्धू मूसेवाला को इलेक्शन से पहले पार्टी ज्वाइन करवाई थी और उन्हें मानसा से टिकट भी दी थी। सिद्धू की लोकप्रियता को देखते हुए कांग्रेस को लगा था कि पंजाब में सिद्धू उनकी नैया को पार लगा देंगे लेकिन मानसा में सिद्धू को टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेस के पुराने कार्यकतार्ओं ने ही उनका विरोध करना शुरू कर दिया। जिसका खामियाजा आज आ रहे चुनाव रिजल्ट में कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है।