Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeKaam ki BaatPunjab National Bank: पीएनबी ने अपनी वेबसाइट पर दी जानकारी, 15 जनवरी...

Punjab National Bank: पीएनबी ने अपनी वेबसाइट पर दी जानकारी, 15 जनवरी से इन सभी सर्विस पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Punjab National Bank: अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए ही है अगर आपको बैंक की कुछ सर्विसेज का यूज़ करना है उसके लिए आपको एक्स्ट्रा रकम चुकानी होगी। पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी प्रदान की इसमें, मेट्रो शहरों के ग्राहकों को अकाउंट में क्वार्टली मिनिमम बैलेंस की सीमा मौजूदा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है।

ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति तिमाही चार्ज कर दिया गया है। शहरी और मेट्रो क्षेत्रों के लिए इसे 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है बैंक की यह नई दरें 15 जनवरी, 2022 से प्रभावी होंगी। Punjab National Bank

कुछ अन्य सर्विस जिनके लिए लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

आपको बता दे कि सभी सेक्टर्स और सभी प्रकार के लॉकरों के लिए लॉकर फीस में वृद्धि की गई है। सिर्फ एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर की फीस में कोई वृद्धि नहीं हुई है पहले की बात की जाये तो, एक साल में 15 निःशुल्क लॉकर विजिट निर्धारित की गई थी; इसके बाद प्रति विजिट 100 रुपये शुल्क वसूला गया। 15 जनवरी से मुफ्त लॉकर विजिट की संख्या घटकर 12 हो जाएगी, परन्तु अब हर विजिट पर ग्राहकों से 100 रुपये का शुल्क प्राप्त किया जायेगा। Punjab National Bank

ये चार्जेज में भी होगी वृद्धि

न्यू रूल्स के मुताबिक, 1 फरवरी से किसी किस्त या इन्वेस्ट का डेबिट अकाउंट में पैसा न होने की वजह से फेल होता है तो आपको 250 का चार्ज पे करना होगा। पहले इसके लिए 100 रूपये का चार्ज लगता था। इसको बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया जायेगा। सुचना के अनुसार 1 फरवरी, 2022 से NACH debit पर रिटर्न फीस 100 रुपये प्रति लेनदेन के बजाय 250 रुपये प्रति लेनदेन सम्भावना है ।

आपको यह भी बता दे कि चेक रिटर्न होने पर भी अब ज्यादा चार्ज लगेगा। 1 लाख रुपए से कम के चेक पर चार्ज 100 से बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया गया है। और यदि रकम एक लाख से ज्यादा है तो उस पर 200 रुपए की जगह 250 रुपए चार्ज देना होगा।

आपका कोई सेविंग्स अकाउंट है और आप उसमे सिर्फ 3 बार पैसे जमा करवाते है तो यह फ्री होगा, लेकिन उससे ज्यादा बार कैश जमा करने पर 50 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज देना होगा।

Punjab National Bank

Also read:- Money Market Fund: जानिए क्या है मनी मार्केट फंड, और किन लोगो का इस फंड में इन्वेस्ट करना हो सकता है फायदेमंद

Also read:- Garena Free Fire Redeem Codes Today 7 January फ्री फायर के इन रिडीम का यूज़ कर जीते गिफ्ट्स एंड रिवार्ड्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR