Omaxe Group
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रीयल एस्टेट सेक्टर से जुड़े ओमैक्स ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को देशभर में कंपनी के कई परिसरों पर एक साथ जांच चल रही है। इनमें ओमैक्स समूह के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब स्थित ठिकाने शामिल है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कई टीमें सुबह से ही रीयल एस्टेट डेवलपर ओमैक्स ग्रुप के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत देशभर में करीब 45 ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। इन टीमों में लगभग 250 अधिकारी हैं, जो छानबीन और जांच कर रहे हैं।
ये लगे हैं आरोप (Omaxe Group)
जानकारी के मुताबिक ओमैक्स बिल्डर पर टैक्स चोरी का आरोप है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में नकद राशि लेकर फ्लैट बेचने की भी शिकायतें हैं। सूत्रों के अनुसार ग्रेटर नोएडा में किसी और शहर की टीम जांच कर रही है। बता दें कि ओमैक्स रीयल एस्टेट समूह का बड़ा कारोबारी है। ओमैक्स की देश के कई प्रमुख शहरों में टाउनशिप हैं।
दिल्ली एनसीआर समेत चंडीगढ़ में एक साथ तलाशी
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 20 जगह ऐसी है जहां आज सुबह से ही जांच चल रही है। ओमैक्स समूह का हेड आफिस दिल्ली के कालकाजी में है। नोएडा से आयकर की दो टीम दिल्ली गई हैं। दिल्ली में बिल्डर का घर और दफ्तर है।
दिल्ली एनसीआर समेत 45 जगहों पर छापेमारी चल रही है। नोएडा में तीन, गुरुग्राम में तीन, गाजियाबाद में एक, चंडीगढ़ में चार, लुधियाना में तीन, लखनऊ में पांच, इंदौर में चार स्थानों पर तलाशी जारी है। चंडीगढ़ में कई स्थानों की आयकर विभाग की टीमों की मदद ली गई है।
Also Read : Gold Price Today : फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी फीकी
Also Read : FPI Withdrawals : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार छठे महीने भारतीय शेयर बाजार में की बिकवाली