इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Old Pension Scheme: रेलवे कर्मचारी एक बार फिरसे नई पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है। रेलवे कर्मचारियों की ओर से आल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन (AIRF) के आह्वान पर एनआरएमयू (NRMU) के बैनर तले जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और गेट मीटिंग की जा रही हैं। इस कड़ी में दिल्ली सराय रोहिल्ला ब्रांच ने भी सोमवार गेट मीटिंग कर एनपीएस (NPS) के खिलाफ एकुजटता दिखाई।
इस जगह हुआ विरोध प्रदर्शन (Old Pension Scheme)
आल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आह्वान पर नई पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की बहाली को लेकर दिल्ली सराय रोहिल्ला ब्रांच ने कोच केयर सेंटर में विरोध प्रदर्शन हेतु गेट मीटिंग आयोजित की। इस मीटिंग की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सोनू यादव ने की। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को एनपीएस से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।
आ गया आर पार लड़ाई का समय (Old Pension Scheme)
इस अवसर पर शाखा सचिव राज कुमार ने कहा कि एनपीएस (NPS) को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करवाने हेतु आर-पार की लड़ाई का समय अब आ गया है। इसके लिए हमें संगठित होकर संघर्ष करने और अपने साथियों को प्रेरित करने की आवश्यकता है।
इस विभाग के लोग हुई शामिल (Old Pension Scheme)
धरना प्रदर्शन में सी एण्ड डब्ल्यू, टीएल/एसी, मेडिकल, पॉवर, आईओडबल्यू तथा कमर्शियल आदि विभाग के सैंकड़ों कर्मचारिओं ने एकत्र हो कर न्यू पेंशन स्कीम को लागू नहीं कराने के लिए अपनी आवाज बुलंद की। वहीं ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कराने को लेकर कर्मचारियों ने लामबंद होकर मांग की।
Also Read : आज फिर पेटीएम के शेयर ने लगाया गोता, आल टाइम लो पर आया, जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय
Also Read : FPI Withdrawals : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार छठे महीने भारतीय शेयर बाजार में की बिकवाली