Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeStock tipsStar Health के शेयरों से राकेश झुनझुनवाला को 6000 करोड़ का मुनाफा

Star Health के शेयरों से राकेश झुनझुनवाला को 6000 करोड़ का मुनाफा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
शेयर बाजार में Star Health के शेयरों कल लिस्टिंग बेशक कमजोर हुई हो लेकिन इस शेयर ने भारत के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को 6000 करोड़ रुपए की कमाई करके दे दी है। शुक्रवार को डे ट्रेडिंग के दौरान स्टार हेल्थ शेयर ने 940 रुपए का उच्चतम स्तर टच किया था।

हालांकि बाजार बंद होने पर यह एनएसई पर 901 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए जो उसके इश्यू प्राइस 900 रुपए के लगभग बराबर है। इससे पहले सुबह कंपनी के शेयर इससे काफी कम 848.80 रुपए पर लिस्ट हुए थे। IPO में 2,000 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और बाकी करीब 4,400 करोड़ रुपए का प्रमोटरों और शेयरहोल्डरों की तरफ से आफर-फॉर-सेल शामिल था।

दरअसल, राकेश झुनझुनवाला Star Health कंपनी के प्रमोटरों में से एक हैं। उनके पास कंपनी की 14 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी है। उन्होंने 156 रुपए प्रति शेयर के भाव पर स्टार हेल्थ में पैसा लगाया था और शुक्रवार को स्टॉक का भाव 940 रुपए तक पहुंच गया था। इस हिसाब से राकेश झुनझुनवाला को इस शेयर से 6,000 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR