Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
HomeUpcoming IPORateGain Travel Technologies IPO का प्राइस बैंड तय, 7 दिसम्बर को खुलेगा...

RateGain Travel Technologies IPO का प्राइस बैंड तय, 7 दिसम्बर को खुलेगा इश्यू

- Advertisement -

RateGain Travel Technologies IPO
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 405-425 रुपए तय किया है। कंपनी का आईपीओ 7 दिसम्बर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 दिन बाद 9 दिसंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी IPO के जरिए 1,335 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी ने ऐलान किया है कि इस आईपीओ में एंकर निवेशक 6 दिसंबर को ही निवेश कर सकेंगे।

इस इश्यू में 375 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे जबकि मौजूदा शेयरधारक और प्रमोटर 22,605,530 इक्विटी शेयरों को बेचेंगे। वहीं ओएफएस में Wagner Limited द्वारा 1.71 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री, भानु चोपड़ा द्वारा 40.44 लाख शेयरों तक और मेघा चोपड़ा द्वारा 12.94 लाख शेयरों तक व उषा चोपड़ा द्वारा 1.52 लाख शेयरों की बिक्री शामिल है।

इस आफर में कंपनी के कर्मचारियों के लिए 5 करोड़ रुपए के शेयरों को आरक्षित किया गया है। कंपनी के कर्मचारी इन शेयरों को फाइनल इश्यू प्राइस पर 40 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर प्राप्त कर सकेंगे। अपर प्राइस बैंड पर शुरूआती शेयर-बिक्री से 1,335.73 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।

इश्यू साइज का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और शेष 10 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है। निवेशक कम से कम 35 इक्विटी शेयरों के लिए और इसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

कंपनी इन जगह करेगी फंड का इस्तेमाल

कंपनी नए इश्यू से प्राप्त फंड का इस्तेमाल DHISCO के अधिग्रहण और रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण और अकार्बनिक ग्रोथ के लिए भी इस फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा सिलिकॉन वैली बैंक की सहायक कंपनियों में से एक रेटगेन यूके द्वारा लिए गए कर्ज का भुगतान किया जाएगा और फंड का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी इनोवेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य आर्गेनिक ग्रोथ इनिशिएटिव, डेटा सेंटर और सामान्य कॉपोर्रेट उद्देश्यों के लिए कुछ कैपिटल इक्विपमेंट की खरीद में भी किया जाएगा।

Read More : IPO of 10 Companies this Month दिसंबर में आईपीओ लाएंगी 10 कंपनियां

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR