Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeRBI Newsरिजर्व बैंक ने जारी की एफएसआर रिपोर्ट, कहा; वैश्विक स्पिलओवर की चुनौतियों...

रिजर्व बैंक ने जारी की एफएसआर रिपोर्ट, कहा; वैश्विक स्पिलओवर की चुनौतियों के बाद भी अर्थव्यवस्था बहाली राह पर

- Advertisement -

RBI FSR Report

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गुरुवार को वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) की रिपोर्ट जारी किया है। इस रिपोर्ट में आरबीआई ने कहा कि वैश्विक स्पिलओवर से चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था बहाली की राह पर चली रही है। आरबीआई ने अपना एफएसआर का 25वां अंक जारी किया,जो वित्तीय स्थिरता के जोखिमों और वित्तीय प्रणाली की आघात सहनीयता पर वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप-समिति के सामूहिक मूल्यांकन को दर्शाता है।

बैकों और गैर बैंकिंग संस्थानों के पास है पूंजी बफर

रिजर्व बैंक ने कहा कि यूरोप में युद्ध, सतत उच्च मुद्रास्फीति और कोविड -19 महामारी की एकाधिक लहरों के जवाब में केंद्रीय बैंकों द्वारा फ्रंट-लोडेड मौद्रिक नीति सामान्यीकरण के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था संबंधी संभावना काफी अनिश्चितता से घिरा हुआ है। रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंकों से साथ गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों के पार इस स्थिति से उभरने के लिए पर्याप्त पूंजी बफर हैं।

सीआरएआर गिरा

वहीं, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का जोखिम भारित आस्तियों की तुलना में पूंजी अनुपात (सीआरएआर) 16.7 प्रतिशत की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, जबकि मार्च 2022 में इन बैंकों का सकल गैर-निष्पादित आस्ति (जीएनपीए) अनुपात गिरकर 5.9 प्रतिशत पर आ गया है,जो छह वर्ष के निचले स्तर पर है।

इसको भी पढ़ें:

सोना 323 रुपये गिरावट के बाद आया 50572 प्रति 10 ग्राम, चांदी हुई 776 रुपये सस्ती

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR