Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
HomeRBI NewsMonetary Policy Committee Meeting: आरबीआई ने जारी किया वित्त वर्ष-2022-23 की एमसीपी...

Monetary Policy Committee Meeting: आरबीआई ने जारी किया वित्त वर्ष-2022-23 की एमसीपी बैठक के कार्यक्रम की डेट, जानिए कब-कब होगी बैठक

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।  

Monetary Policy Committee Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अगली वित्त वर्ष-2022-23 की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस दौरान एमपीसी पर आरबीआई एमपीसी पर 6 बैठकों का आयोजन करेगी। पहली बैठक छह से आठ अप्रैल के बीच आयोजित होगी।

पहली बैठक अप्रैल में होगी

एमपीसी के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए आरबीआई ने बताया कि मुताबिक 2022-23 के लिए पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति को लेकर विचार-विमर्श 6 से 8 अप्रैल के बीच होगा। वहीं, दूसरी बैठक 6 से 8 जून को होगी।

एमपीसी की बैठक में तय होती हैं दरें

आपको बता दें क रिजर्व बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता वाली यह समिति दरें तय करती हैं। वह मौजूदा घरेलू और आर्थिक स्थितियों पर विचार-विमर्श के बाद द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करती है। इस एमपीसी में केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई के दो प्रतिनिधियों के अलावा तीन बाहरी सदस्य होते हैं।

आखिरी बैठक होगी फरवरी माह में (Monetary Policy Committee Meeting)

कार्यक्रम के मुताबिक, तीसरी, चौथी और पांचवी बैठकें क्रमश: 2 से 4 अगस्त, 28-30 सितंबर और 5-7 दिसंबर के बीच होंगी। वहीं, इसकी आखिरी और छठी बैठक 6 से 8 फरवरी 2023 के बीच होगी।

Also Read : Share Market Upside : सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी

Also Read : Yas Island Abu Dhabi Launches electrifying Bollywood Themed Campaign with superstar Ranveer Singh

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR