Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeBusinessRealme Book Enhanced Edition लैपटॉप हुआ लॉन्च, कमाल के फीचर i5 प्रोसेसर...

Realme Book Enhanced Edition लैपटॉप हुआ लॉन्च, कमाल के फीचर i5 प्रोसेसर के साथ

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Realme Book Enhanced Edition लैपटॉप चीन में लॉन्च कर दिया गया है। सूचनाएं मिल रही है कि यह लैपटॉप पिछले साल लॉन्च हुए रीयलमी बुक स्लिम का ही अपग्रेड Version है। इस लैपटॉप में आपको बिलकुल लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमे 2K डिस्प्ले के साथ 11th Gen Intel Core H सीरीज़ प्रोसेसर होगा। लैपटॉप का डिज़ाइन दिखने में काफी स्लिम और आकर्षक है। जानते है इस लैपटॉप के कुछ ख़ास फीचर्स के बारे में

Features Of Realme Book Enhanced Edition

फीचर्स की बात करें तो लैपटॉप में लेटेस्ट विंडो 11 देखने को मिलती है। जिसके साथ 14 इंच का 2K आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, वहीं लैपटॉप की अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स की है जिससे आप तेज़ रौशनी वाली जगह में भी असानी से लैपटॉप पर काम कर सकते है जिसके साथ लैपटॉप में 170 डिग्री व्यूविंग एंगल मिलते है।

i5 प्रोसेसर से है लेस (Realme Book Enhanced Edition)

realme book enhanced featured 2

Realme बुक एनहांस्ड एडिशन लैपटॉप में इंटेल का 11th Gen Core i5-11320H CPU मिलता है, जो कि Intel Sharp X ग्राफिक्स, 16 GB LPDDR4x RAM और 512 GB PCIe SSD स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए इसमें VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप में DTS ऑडियो टेक्नोलॉजी से के साथ दो Harman स्पीकर भी दिए गए हैं। लैपटॉप में दो माइक्रोफोन भी मौजूद हैं, जो एक नॉइस -रेडूसिंग अल्गोरिथम से लैस AI का इस्तेमाल करते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए है ये सब उपलब्ध (Realme Book Enhanced Edition)

रियलमी के इस ख़ास लैपटॉप में Wifi 6, ब्लूटूथ V5.2, USB 3.2 Gen 2 Type-C port, USB 3.1 Gen 1 Type-A port, 4 थंडरबोल्ट पोर्ट और 3.5mm जैक मिलता है। साथ ही लैपटॉप की चार्जिंग के लिए 65 वॉट सुपर फास्ट चार्ज सपोर्ट भी मिलता है जिसके साथ 54Wh की बैटरी दी गई है जो 12 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है।

Price Of Realme Book Enhanced Edition

कीमत की बात करें तो चीन में इस लैपटॉप को आप लगभग 55,000 रुपये में खरीद सकते है जिसमें लैपटॉप का 12 GB RAM और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फिलहाल रियलमी बुक लैपटॉप के भारत लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई । इस लैपटॉप में दो कलर ऑप्शन मिलते है पहला स्काई ब्लू और दूसरा आइलैंड ग्रे। इसकी प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है, जबकि इसकी सेल 7 जनवरी से शुरू होने जा रही है।

Also read:- Microsoft CEO Satya Nadella ने इस कंपनी से मिलाया हाथ

Also read:- How To Check Balance Offline: जिओ, एयरटेल, वोडाफोन के ग्राहक अब ऐसे ऑफलाइन चेक कर सकेंगे फ़ोन की वैधता एंड न्यू ऑफर्स

Also read:- Twitter New Feature: ट्विटर के द्वारा की जा रही है नए फीचर की टेस्टिंग, अब कर सकेंगे वीडियो के जरिये रियेक्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR