Monday, January 27, 2025
Monday, January 27, 2025
HomeGadgetRealme का आया C-सीरीज का एक और फोन, कम कीमत पर मिलेंगे...

Realme का आया C-सीरीज का एक और फोन, कम कीमत पर मिलेंगे धांसू स्पेसिफिकेशंस

- Advertisement -

Realme C30s launch

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। अगर आप Realme के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने भारत में आने वाले C-सीरीज के एक और फोन को लॉन्च कर दिया है। यह एक भी एक स्मार्टफोन है और कंपनी ने इसका नाम Realme C30s रखा है। आपको बता दें कि हाल ही में रियलमी ने सी सीरीज के C30 को भारतीय बाजार में उतारा था। आईये इस लेख के जरिए जानते हैं इस C30s में क्या क्या खास फीचर्स को एडऑन किया गया है और कंपनी ने ग्राहक के लिए इसकी कीमत क्या रखी है।

कंपनी ने नवीनतम स्मार्टफोन Realme C30s का सूटकेस डिज़ाइन Realme C30 के तरह है। हालांकि Realme C30s में ग्राहकों के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर का ऑप्शन दिया गया है,जोकि C30 में नहीं मिलता है। फोन में एक बड़ा डिस्प्ले पैनल, एक 8MP कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी है। लेटेस्ट रियलमी सी-सीरीज़ स्मार्टफोन एक यूनिएसओसी प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम के साथ लैस है।

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Realme C30s में 1600 × 720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, 269ppi पिक्सेल, 60Hz ताजा दर, 120Hz टच सैंपलिंग रेट, 400nits ब्राइटनेस और 88.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ 6.5-इंच HD + LCD डिस्प्ले पैनल है। स्मार्टफोन में एक वॉटरड्रॉप नॉच है, जिसमें 5MP का फ्रंट शूटर है। Realme C30s में 8MP का रियर कैमरा शूटर और एक LED फ्लैश है।

दी गई अतिरिक्त मेमोरी लगाने की जगह

इस स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर UniSoC SC9863A प्रोसेसर और एक PowerVR GE8322 GPU के साथ उतारा गया है। यह 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। Realme C30s एक डेडिकेटेड माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट पैक करता है। इसके तहत 1 टीबी तक अलग से मेमोरी लगा सकेंगे। स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित Realme UI Go एडिशन को बूट करता है।

10W फास्ट चार्जिंग से लैस

Realme C30s 5,000mAh की बैटरी यूनिट और 10W फास्ट चार्जिंग लगा हुआ है। यह एक माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक पैक करता है। Realme C30s स्ट्राइप ब्लू और स्ट्राइप ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इसका वजन 186 ग्राम है और इसका माप 164.2 × 75.7 × 8.5 मिमी है। डिवाइस के कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-सिम, 4जी, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं।

यह है इसकी कीमत

कंपनी ने रियलमी C30s को भारत में दो कीमतों पर उतारा है। कंपनी ने 2GB + 32GB की कीमत 7,499 रुपये रखी है। जबकि 4GB + 64GB 8,999 रुपये है। 23 सितंबर को पूर्वाह्न 12:00 बजे से यह बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है। ग्राहक विशेष रूप से फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर से खरीद सकते हैं।

इसको भी पढ़ें:

इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR