Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
HomeGadgetRealme GT Neo 3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स एंड...

Realme GT Neo 3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स एंड प्राइस की डिटेल्स

- Advertisement -

Realme GT Neo 3

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Realme ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपना थर्ड जेनरेशन स्मार्टफोन Realme GT Neo 3 को लॉन्च किया है। यह GT Neo 2 का अपग्रेड है और इसे कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर स्पॉट किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार Realme GT Neo 3 मॉनीकर को कंपनी की आधिकारिक भारत वेबसाइट पर देखा गया है।

स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC चिपसेट से लैस है और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी से लैस है, जिसके कारण इसकी बैटरी सिर्फ 5 मिनट में 0 से 50% तक पहुंच जाती है।

Specifications of

Realme GT Neo 3
Realme GT Neo 3

Realme GT Neo 3 में 6.7-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 1000Hz है। इस फोन की स्क्रीन पर सेल्फी के लिए पंच-होल कटआउट भी दिया गया है। रियलमी ने इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो माली जी610 जीपीयू के साथ आता है। यह फोन 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

इस फोन की एक्सटर्नल मेमोरी को एसडी कार्ड की मदद से भी बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 12 आधारित Realme UI 3.0 कस्टम स्किन आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Realme GT Neo 3 Price

Realme GT Neo 3 को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लगभग 24,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत लगभग 27,500 रुपये है, और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत लगभग 31,200 रुपये है।

कंपनी ने Realme GT Neo 3 को 150W बैटरी तकनीक के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जो लगभग 31,000 रुपये में उपलब्ध है। 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लगभग 33,600 रुपये में आता है।

इसके कलर वेरिएंट की बात करें तो फोन साइक्लोन ब्लैक, सिल्वरस्टोन कलर में आता है।

Also Read:- Petrol Diesel Today Price 29 March 2022 : दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपए के पर, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

Also Read:- iPhone 14 Series में होगा 48-मेगापिक्सल का बड़ा कैमरा सेंसर, जानिए पूरी डिटेल्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR