इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Realme Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारतीय ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro को गुरुवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Realme GT 2 Pro की शुरुआती कीमत 49,999 रुपए रखी है। फिलहाल, यह स्मार्टफोन लोगों को 14 अप्रैल से उपलब्ध होगा।
कीमत
कंपनी ने Realme GT 2 Pro के 8GB/128GB वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी है तो वहीं, वहीं Realme GT 2 Pro 12GB/256GB वैरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है।
फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने Realme GT 2 Pro में 1440p या 2k रेजोल्यूशन और होल पंच कट-आउट लगा हुआ है। इसके साथ 6.7 इंच का सैमसंग निर्मित LTPO AMOLED डिस्प्ले (1-120Hz) दिया गया है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी मिलता है। इसके अलावा इसमें एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिप दिया गया है, जिसे 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है। सॉफ्टवेयर की बात करतें तो इसमें Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 है। इसकी बैटरी 5,000mAh है।
कैमरा (Realme Smartphone)
Realme GT 2 Pro में पीछे की ओऱ ट्रिपल कैमरा सेटअप लगा हुआ है। इसमें 50MP मेन (Sony IMX 766 सेंसर), 50MP अल्ट्रावाइड-एंगल (Samsung JN1 सेंसर) के साथ 40x माइक्रो-लेंस कैमरा दिया गया है. Realme ने पुष्टि की है कि GT 2 Pro को तीन साल का प्रमुख OS और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
Also Read : एयर एशिया शुरू करेगा भारत से मलेशिया व थाईलैंड के बीच उड़ानें, जल्दी होंगी और सेवा बहाल
Also Read : देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी पर आई, सबसे ज्यादा बेरोजगारी 26.7 फीसदी हरियाणा में
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube