Saturday, November 16, 2024
Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessReliance Industries ने न्यूयार्क का सबसे लग्जरी होटल मैंडरिन ओरिएंटल 729 करोड़...

Reliance Industries ने न्यूयार्क का सबसे लग्जरी होटल मैंडरिन ओरिएंटल 729 करोड़ में खरीदा

- Advertisement -

Reliance Industries

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने न्यूयॉर्क शहर के सबसे लग्जरी होटलों में से एक मैंडरिन ओरिएंटल को 98.15 मिलियन डॉलर यानि कि 729 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। रिलायंस ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज में जमा करवाई फाइलिंग में कहा कि अब वे मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क में 73.37 प्रतिशत हिस्सेदारी के अप्रत्यक्ष मालिक है। इस डील के लेनदेन का समापन मार्च 2022 के अंत तक होने की उम्मीद है।

मैंडरिन ओरिएंटल 2003 में तैयार हुआ था और यह न्यूयॉर्क 80 कोलंबस सर्कल में स्थित एक प्रतिष्ठित लक्जरी होटल है। यह न्यूयॉर्क शहर में सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के बहुत ही पास स्थित है। इसने एएए फाइव डायमंड होटल, फोर्ब्स फाइव स्टार होटल और फोर्ब्स फाइव स्टार स्पा सहित कई प्रभावशाली पुरस्कार जीते हैं।

2018 में इसका रेवेन्यू 115 मिलियन डालर था जबकि 2019 में 113 मिलियन डालर था। बता दें कि मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप ने पहले से ही यूके में ईआईएच लिमिटेड (ओबेरॉय होटल), स्टोक पार्क लिमिटेड में निवेश किया है और बीकेसी मुंबई में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर, होटल और प्रबंधित आवास विकसित किया जा रहा है।

Also Read : Assembly election 2022 : 10 फरवरी को यूपी से शुरूआत, 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे

Also Read : 5 राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव, कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य : सुशील चंद्रा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR