इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Reliance Industries Share Price: नया साल में एशिया और भारत के सबसे रईस उद्योगपति मुकेश अंबानी के संपत्ति में इजाफा होने के साथ शुरूआती काफी शानदार रही। नए साल के पहले दिन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार में तगड़ी शुरू की। इस शुरूआत से कंपनी की नेटवर्थ 1.49 अरब डॉलर (1,10,99 करोड़ रुपये) के तेजी आई है। यह खुलासा Bloomberg Billionaires Index ने किया है।
कमाई के मामले में अंबानी से आगे अंडानी व प्रेमजी Reliance Industries Share Price
Bloomberg Billionaires Index के अनुसार मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में सोमवार को 1.49 अरब डॉलर की तेजी दर्ज करते हुए अब यह 91.5 अरब डॉलर हो गई है। वहीं, पिछले साल 2020 में यह नेटवर्थ 13 अरब डॉलर रही थी। अगर कमाई की बात करें तो अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अंडानी और विप्रो के मुखिया अजीम प्रेमजी अंबानी से आग रहे हैं। पिछले साल अंडानी का नेटवर्थ 41.5 अरब डॉलर और प्रेमजी की नेटवर्थ में 15.8 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी।
अडानी का नेटवर्थ पहुंचा 77 अबर डालर पर Reliance Industries Share Price
नए साल के पहले दिन अडानी का नेटवर्थ 53.2 करोड़ डॉलर की वृद्धि आई है। जबकि पिछले मात्र 41.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था। मौजूदा समय उनका नेटवर्थ 77 अरब डॉलर पहुंच गया है। अडानी की नेटवर्थ में इजाफा के पीछे शेयर बाजार में उनकी कई लिस्टेड कंपनियों ने वर्ष 2021 में सॉलिड रिटर्न दिया था।
Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना
Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम