Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeBusinessReliance Industries के अच्छे नतीजों के बाद शेयर में मुनाफावसूली, आगे क्या...

Reliance Industries के अच्छे नतीजों के बाद शेयर में मुनाफावसूली, आगे क्या करें

- Advertisement -

Reliance Industries
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। इसके बावजूद आज रिलायंस के शेयरों में मुनाफावसूली दिख रही है। हालांकि शुरूआती कारोबार में यह 1 फीसदी मजबूत हुआ था लेकिन बाजार में कमजोरी के साथ रिलायंस के शेयर भी गिरता चला गया। इसके शेयर आज करीब 2 फीसदी तक नीचे आ गए।

दिसंबर 2021 तिमाही में रिलायंस को सालाना आधार पर 41.5 फीसदी अधिक यानी 18549 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जबकि कंपनी की कुल आय में 52 फीसदी की उछाल रही। तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों की रिलायंस में निवेश को लेकर मिली-जुली राय है।

बता दें कि Reliance Industries को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 41 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हुआ है। इसके साथ कंपनी को 18,549 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 13,101 करोड़ रुपये था। वहीं इस अवधि में कंपनी की शुद्ध आय भी 52.2% बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

कंपनी के नतीओं पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा है कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। कंपनी के सभी व्यवसायों के मजबूत योगदान की वजह से रिकॉर्ड आॅपरेशनल परिणाम हासिल हुए हैं।

Reliance Industries के शेयर पर विशेषज्ञों की ये है राय

Reliance Industries पर JEFFERIES बुलिश है और इसे खरीदने की सलाह दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2950 रुपए रखा गया है। JEFFERIES का कहना है कि कंपनी के रिटेल सेगमेंट के अच्छे प्रदर्शन से EBITDA अनुमान से 6% ज्यादा दिखा है। नेटवर्क का विस्तार करने और उम्मीद से ज्यादा आय हुई है साथ ही मुनाफे में सुधार नजर आया है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक खुदरा कारोबार में तेजी से कंपनी के बढ़ते कदम और जियोमार्ट प्लेटफॉर्म जैसे डिजिटल वेंचर्स को शुरू किए जाने के चलते कंपनी के ग्रोथ की संभावनाएं बेहतर हैं। इसक अलावा टैरिफ में बढ़ोतरी के चलते भी रिलायंस जियो के प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू में तेजी हो सकती है। इन्होंने रिलायस पर 2800 रुपए का लक्ष्य रखा है।

Also Read : FRL Acquire Assets समारा कैपिटल खऱीदेगी FRL के सभी रिटेल एसेट्स, अमेजन की पुष्टि, 7 हजार करोड़ रुपए का होगा समझौता

Also Read : Bank Holidays फरवरी में 12 दिन बैंकों में अवकाश, यहां देखिए पूरी सूची

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR