Reliance Jio FY23Q1 Results
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही जून 2022 के नजीतों की घोषणा कर दी है। इस तिमाही में जियो के मुनाफे में जोरदार उछाल आया है। पिछले सप्ताह रिलायंस जियो ने साथ बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर्स जोड़े। इन नए सब्सक्राइबर्स का असर कंपनी के पहली तिमाही के नतीजों पर दिखाई दिया है। रिलायंस जियो को पहली तिमाही जून-2022 में सालाना आधार पर स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 24 फीसदी का उछाल आया है। यह उछाल 4336 करोड़ रुपये का हुआ है। बात दें कि रिलायंस जियो देश की टेलीकॉम कंपनियों में सबसे बड़ी कंपनी है।
रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन भी उछला
जियो ने अपनी पहली तिमाही के नजीतों की जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग को दी है। कंपनी की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी के रेवेन्यू में भी उछाल आया है। जून 2022 की पहली तिमाही में सालान आधार पर 21.5 फीसदी रेवेन्यू बढ़ा है,जो अब 21873 करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 26.2 फीसदी रहा है, जो पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही के मुकाबले हल्का उछाल हुआ है। इससे पहले यह जून 2021 में 26 फीसदी था।
जियो के नतीजों से उछाल रिलायंस का शेयर
आपको बता दें कि रिलायंस जियो के नतीजे आने से पहले रिलायंस कंपनी शेयर में उछाल आया है। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 16.65 रुपए मजबूत हुए हैं और यह उसके बाद 2502.95 रुपये पर बंद हुए हैं। शुक्रवार कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन था। इस आखिरी कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में उछा रही। इस दौरान BSE का सेंसेक्स 390 अंक तेजी के साथ 56,072.23 पर बंद हुआ। वहीं, NSE का निफ्टी 114 अंक उछाल के साथ 16719 के लेवल पर बंद हुआ।
संबंधित खबरें: