Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeBusinessReliance Jio: टेलीकॉम कंपनी 2023 में दे रही है धमाकेदार प्लान, खत्म...

Reliance Jio: टेलीकॉम कंपनी 2023 में दे रही है धमाकेदार प्लान, खत्म हुई 1 साल तक के रिचार्ज की टेंशन

- Advertisement -

(नई दिल्ली): Reliance Jio 2023 में अपने 5G नेटवर्क का दायरा तेजी से बढ़ाने जा रही है। ऐसे में कंपनी के प्लान्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं जिनमें अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ भरपूर हाई स्पीड इंटरनेट डेटा भी शामिल है। अब देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने साल 2023 के लिए एक धमाकेदार प्लान पेश किया है। इस प्लान के साथ आपको सालभर का रिचार्ज मिलता है जिसके बाद आपको 1 साल तक रिचार्ज की टेंशन खत्म हो जाती है।

Reliance Jio 1

इसके साथ मिलने वाले फायदे बेहद कमाल के हैं जो इसे पूरा पैसा वसूल प्लान बनाते हैं। 365 दिनों वैधता वाला जियो प्लान आपको क्या बेनिफिट्स देता है, इसकी पूरी जानकारी नीचे हमने आपको दी है। रिलायंस जियो के 365 दिनों की वैधता वाले प्लान (Reliance Jio 365 days validity plans) में एक और नया प्लान शामिल हो गया है।

प्लान में पूरे 365 दिनों की वैधता

कंपनी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर इस प्लान को अपडेट कर दिया है। जियो हैपी न्यू ईयर प्लान (Jio Happy New Year Plan) के नाम से लॉन्च हुआ ये प्लान 2999 रुपये में एक्टिवेट किया जा सकता है। इस प्लान में पूरे 365 दिनों की वैधता है। यह रोजाना 2.5GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा देता है। यानि कि पूरे साल में आपको 912.5GB डेटा मिलता है। डेली 2.5GB डेटा वाला जियो प्लान (Jio Plan daily 2.5GB Data) आपको पूरे 1 साल तक अनलिमिटिड कॉलिंग भी देता है।

reliance jio 5g will only work if

यानि कि नए साल की बधाई के साथ शुरुआत करके आप पूरे साल बिना रिचार्ज की टेंशन लिए अपने करीबियों से जी भरकर बातें कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप SMS का इस्तेमाल भी ज्यादा करते हैं तो यह जियो प्लान आपको रोजाना 100 SMS मुफ्त देता है। हां लेकिन, डेली डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड 64kbps रह जाती है। लेकिन फिर भी आप इंटरनेट से कनेक्टेड रहेंगे।

JioCinema सब्सक्रिप्शन भी पैक में शामिल

इस प्लान की एक और खास बात है कि योग्य कस्टमर्स को इसमें 5G डेटा भी अनलिमिटिड मिल रहा है। यह प्लान कुछ कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट्स भी आपको देकर जाता है। इसमें JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। JioTV के माध्यम से आप प्लान की वैधता तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक के साथ है जो प्लान की वैधता तक मान्य होगा।

reliance jio welcome offer for 5g how

इसमें आपको JioSecurity ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है जो आपके संवेदनशील डेटा जैसे फोन नम्बर, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट नम्बर, ओटीपी आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। प्लान के साथ मिलने वाला JioCloud आपको एक्स्ट्रा स्टोरेज देता है। इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR