Reliance to raise
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Reliance इंडस्ट्रीज लिमिटेड विदेशी मुद्रा आधारित बांडों में 5 बिलियन अमरीकी डालर तक जुटाएगी। स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में रिलायंस ने बताया कि कंपनी बोर्ड की वित्त समिति ने शनिवार को अपनी बैठक में 5 बिलियन USD डालर की कुल राशि के लिए एक या अधिक किश्तों में समय-समय पर सीनियर अनसिक्योर्ड यूएस डॉलर-डिनॉमिनेडेड फिक्ड रेट के नोट जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
हालांकि, कंपनी ने आय इस्तेमाल के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। लेकिन बताया गया कि इसका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से पहले के कर्ज के पुनर्वित्त (बार-बार) के लिए किया जाएगा।
नए ऊर्जा व्यवसाय में प्रवेश की योजना
बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी ने अपने डिजिटल और खुदरा उद्यमों का भी तेजी से विस्तार किया है और नए ऊर्जा व्यवसाय में प्रवेश करने की महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी ऐलान किया है। Reliance इंडस्ट्री की सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (आरएनईएसएल) ने यूके स्थित सोडियम-आयन बैटरी प्रौद्योगिकी कंपनी फैराडियन को 100 मिलियन जीबीपी के उद्यम मूल्य के अधिग्रहण के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
Also Read : FCRA License Expired जामिया मिलिया समेत 12 हजार एनजीओ को नहीं मिलेगी विदेशी मदद
Also Read : GST Revenue दिसंबर 2021 में रहा 1.29 लाख करोड़ रुपए