Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeBusinessReliance 10 हजार करोड़ रुपए में खरीदेगी ब्रिटेन की Faradion Limited कंपनी

Reliance 10 हजार करोड़ रुपए में खरीदेगी ब्रिटेन की Faradion Limited कंपनी

- Advertisement -

Reliance
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ब्रिटेन की बैटरी निर्माता कंपनी फैराडियन लिमिटेड की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इस बात की जानकारी Reliance ने शुक्रवार को करते हुए कहा कि रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड ने ब्रिटेन की बैट्री बनाने वाली फैराडियन के अधिग्रहण का ऐलान किया है।

इस सौदे के तहत Reliance न्यू एनर्जी सोलर ब्रिटिश कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी 10 करोड़ पाउंड यानि कि 10 हजार करोड़ रुपए में खरीदेगी। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज कई अरब डॉलर की अपनी स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ‘ऐंड टू ऐंड’ प्रौद्योगिकी की खरीद कर रही है।

कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि कॉमर्शियल रोल-आउट को बढ़ाने के लिए ग्रोथ कैपिटल के रूप में यह निवेश किया जाएगा। इस डील के तहत बाजार पूंजी के आधार पर देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस की सोलर इकाई ब्रिटिश कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी के लिए डेफिनिटव एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। ब्रिटेन की कंपनी फैराडियन की पूरी हिस्सेदारी 10 हजार करोड़ डॉलर में खरीदेगी के अलावा 2.5 करोड़ ब्रिटिश पाउंड यानि कि 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

बता दें कि ब्रिटेन में शेफील्ड और आक्सफोर्ड से संचालित तथा सोडियम आयन बैटरी प्रौद्योगिकी का पेटेंट रखने वाली फैराडियन दुनिया की अग्रणी बैटरी प्रौद्योगिकी कंपनियों में शामिल है।

Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार

Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR