इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Renault Car Discounts: कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट इंडिया नए साल पर अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश कर रही है। अगर आप इसी महीन में नई कार की खरीदने के बार में सोच रहे हैं तो आप रेनॉल्ड की कारों की तरफ अपना रुख कर सकते हैं। रिनॉल्ट अपने इंडियन लाइन-अप पर नए साल में भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें Kiger, Triber, Kwid और Duster कारें शामिल हैं। इन कारों में नए साल पर कंपनी सबसे ज्यादा किगर पर दे रही है।
इस साल कंपनी ने बीच 6 हजार से अधिक कारें Renault Car Discounts
कंपनी ने बताया कि बीता साल 2021 ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई समस्यों से जुझाने के बाद भी भारत में रेनॉल्ट की दिसंबर माह में 6,130 गाड़ियों की बिक्री की है। मौजूदा समय भारत के बाजार कंपनी 4 मॉडल की कारों को बेची रही है। इसमें Kiger, Triber, Kwid और Duster जैसी कारें शामिल हैं। अब कंपनी ने इन मॉडल की कारों में नए साल के जनवरी महीनें में खासा ऑफर लेकर आई है। ग्राहक इन कारों को खरीद कर लाखों रुपए की सेविंग कर सकते हैं। आईये आपको बताते हैं कि कंपनी अपने इन चार कार मॉडल पर कितने का डिस्काउंट दे रही है।
- Renault Kwid
Renault Kwid देखने में छोटी और बेहद शानदार कार है। कंपनी इसमें वर्तमान में 35,000 रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है। इसमें कैश बेनिफिट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस और किसानों के लिए खास ऑफर शामिल है। अगर आप इस कार को इसी महीने में खरीदते हैं तो आपको र 10,000 रुपये का स्पेशल लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी के r.el.i.v.e स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत, 10,000 रुपये के बेनिफिट का फायदा भी उठाया जा सकता है
- Renault Kiger
Renault Kiger में कंपनी 10,000 रुपये के स्पेशल लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट के साथ उपलब्ध है। यह कार पिछले महीनें भारतीय बाजार में कंपनी सबसे ज्यादा बिक्रीवाली कारो में से एक थी।
- Renault Triber
इस महीने Renault Triber को खरीदने पर 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. इस स्कीम में किसानों के लिए एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट, कैश बेनिफिट और स्पेशल ऑफर शामिल हैं. इसके अलावा 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और r.l.i.v.e स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये के बेनिफिट का फायदा भी उठाया जा सकता है। वहीं, VIN 2021 मॉडल खरीदते हैं तो इसमें 30,000 हजार का बेनिफिट मिलेगा।
- Renault Duster
डस्टर कंपनी का सबसे पुराना मॉडल है। रेनॉल्ट डस्टर को 1.10 लाख रुपये के स्पेशल लॉयल्टी बेनिफिट्स और 1.30 लाख रुपये के अपफ्रंट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, r.l.i.v.e स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत इस कार में ग्राहक 10,000 रुपये के बेनिफिट का फायदा भी उठाया जा सकता है। कंपनी ने डस्टर को अन्य देशों में नए वर्जन के साथ लॉन्च किया है।
Also Read : Reliance Industries ने न्यूयार्क का सबसे लग्जरी होटल मैंडरिन ओरिएंटल 729 करोड़ में खरीदा
Also Read : Assembly election 2022 : 10 फरवरी को यूपी से शुरूआत, 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे