Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessRenault KIGER: रेनो ने उतारी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर एमवाई-22, यह...

Renault KIGER: रेनो ने उतारी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर एमवाई-22, यह कार है कई शानदार फीचर्स के लैस

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Renault KIGER: कार दीवानों के लिए यह अच्छी खबर है। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) ने भारत बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर का अपग्रेडेड एडिशन को बुधवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये है। रेनो ने काइगर एमवाई22 को घरेलू बाजार में एडवांस फीचर्स और सुविधाओं के साथ उतारा है। इस दौरान कंपनी ने कहा कि इस नई कारगइ में ग्राहकों को मल्टी-सेंस ड्राइविंग मोड, केबिन स्टोरेज और कार्गो स्पेस मिल रहा है।

भारत के बाद अब अतंरराष्ट्रीय बाजार में होगी लॉन्च

काइगर एमवाई22 की लॉचिंग पर रेनो ने कहा कि भारत को रेनो के टॉप पांच इंटरनेशनल मार्केट में शामिल करने में इस मॉडल (Renault KIGER) का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस कार को फ्रांस और भारत की डिजाइन टीम ने तैयार किया है। यह भारत में सबसे पहले पेश किया जाने वाला कंपनी का तीसरा मॉडल है। हालांकि इसके बाद अब इसको अतंरराष्ट्रीय बाजार में उतारा जाएगा।

इंजन

अगर काइगर एमवाई22 के इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन ऑप्शन मिल रहा है। इसके अलावा वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसी कई दूसरी सुविधाओं से लैस है। भारत में 2021 की शुरुआत में इस मॉडल को सफलता के साथ इंटरनेशनल लेवल पर पेश किया गया था।  रेनो इंडिया  ने इस मॉडल का नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया को एक्सपोर्ट करना भी शुरू कर दिया है।

मेंटेनेस कॉस्ट है शानदार (Renault KIGER)

कंपनी ने कहा कि काइगर का मेंटेनेंस कॉस्ट भी महज 40 पैसे प्रति किलोमीटर है। शानदार इंटीरियर और डैशबोर्ड आपको एक खास एक्सपीरियंस कराता है। सेफ्टी रेटिंग के मामले में ग्लोबल एनसीएपी ने इस कार 4 स्टार रेटिंग दी है। इसके अलावा इस कार में स्मार्ट इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है।

Also Read : एक्सिस सिटी के भारत में कंज्यूमर कारोबार को करेगा अधिग्रहण, दोनों के बीच 1.6 बिलियन डॉलर की हुई डील

Also Read : आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में कितना है 1 लीटर पेट्रोल का रेट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR