Wednesday, July 16, 2025
Wednesday, July 16, 2025
HomeBusinessRenewal Work: दिल्ली सचिवालय के कार्यालयों के नवीनीकरण का कार्य होगा जल्द...

Renewal Work: दिल्ली सचिवालय के कार्यालयों के नवीनीकरण का कार्य होगा जल्द शुरू, सरकार ने 35.99 करोड़ रुपए के बजट की दी मंजूरी,

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Renewal Work: दिल्ली सरकार ने सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके अन्य कैबिनेट सहयोगियों के कार्यालयों के नवीनीकरण के लिए 35.99 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी हैं। सरकार ने यह आदेश की जानकारी शनिवार को दी।

पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया मरम्मत का कार्य (Renewal Work)

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सचिवालय में स्थित इन कार्यालयों के मरम्मत का काम लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सौंपा गया है। वहीं, इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर इसी साल 24 फरवरी को मंजूरी के लिए पेश किया गया था।

जल्द शुरु होगा कार्यालयों के नवीनीकरण का कार्य (Renewal Work)

पीडब्ल्यूडी के उप सचिव (कार्य) अनिल भोला ने एक आदेश में कहा कि दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालयों के नवीनीकरण के लिए 35,99,44,400 रुपये की अनुमानित लागत संबंधी पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता के प्रस्ताव के तहत, उपयुक्त कार्य करवाने के लिए मुझे प्रशासनिक अनुमोदन और व्यय की मंजूरी देने का निर्देश दिया गया है। प्रशासनिक स्वीकृति  के साथ व्यय राशि भी मंजूर हो गई है। जल्दी सचिवालय में कार्यालयों के नवीनीकरण का काम भी शुरू हो जाएगा।

Also Read : IIP Data : देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 1.3 फीसदी का उछाल

Also Read : Share Market में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 220 अंक ऊपर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR