Right to Fly Sale
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
गणतंत्र दिवस पर हर साल कई सारी कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ढेर सारे आफर लेकर आती है। आनलाइन शापिंग प्लेटफार्म पर अच्छे डिस्काउंट (Discount) के साथ सेल लगती है। वहीं अब एविएशन कंपनी गो फर्स्ट भी पीछे नहीं है और वह अपने ग्राहकों के लिए का तोहफा लाई है। कंपनी Right to Fly Sale नाम से एक आफर लेकर आई है। इसके तहत ग्राहकों के बेहद दाम में हवाई यात्रा करने का मौका मिल रहा है।
जानिए क्या है इस आफर की खासियत
आफर के तहत टिकट की शुरूआत महज 926 रुपये से हो रही है। इस टिकट में यात्रा करने पर आप 15 किलो तक का सामान साथ ले जा सकते हैं। यदि आप इस आॅफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको 22 जनवरी 2022 से लेकर 26 जनवरी 2022 के बीच टिकट करवानी होगी। यह छूट 11 फरवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक की फ्लाइट पर मिलेगी।
बिना फीस चुकाए Flight Ticket Reschedule
यदि आप गो फर्स्ट के इस आफर के तहत टिकट बुक कराते हैं तो यात्रा से तीन दिन पहले तक बिना कोई चेंज फीस चुकाए अपनी फ्लाइट टिकट रीशेड्यूल (flight ticket reschedule) करवा पाएंगे। हालांकि, अगर आप टिकट कैंसल करवाना चाहते हैं तो आपको स्टैंडर्ड कैंसिलेशन चार्ज चुकाना होगा।
घरेलू टिकटों पर मिलेगी छूट
गोफर्स्ट के अनुसार आपको यह छूट सिर्फ घरेलू टिकटों पर मिलेगी। यानि कि यह छूट अंतरराष्ट्रीय टिकटों पर नही मिलेगी। आपको इस छूट का लाभ लेने के लिए कंपनी की वेबसाइट समेत कहीं से भी टिकट बुक कराने पर मिल जाएगा। हालांकि, इस आफर के तहत ग्रुप बुकिंग नहीं की जा सकती है। साथ ही किसी अन्य आफर के साथ इसे जोड़ा भी नहीं जा सकता है।
Also Read : EPFO ने नवम्बर 2021 में 13.95 लाख अंशधारकों को जोड़ा, यह दर सालाना आधार पर 38 प्रतिशत ज्यादा