Onion Price
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में इस बार प्याज की कीमतों (Onion Price) की बढ़ोतरी नहीं होगी। प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र की ओर से उन राज्यों के लिए प्याज का बफर स्टॉक सुनियोजित और लक्षित तरीके से उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है, जहां दाम पिछले महीनों के मुकाबले बढ़ रहे हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि बाजारों में प्याज की आपूर्ति बढ़ाई जाएगी। इसके लिए महाराष्ट्र में प्याज की लासलगांव और पिंपलगांव थोक मंडियों में भी बफर स्टॉक जारी किया जा रहा है।
बफर स्टॉक की तेजी से कीमतें होंगी स्थिर
मंत्रालय ने कहा कि राज्यों को भंडारण से अलग स्थानों पर 21 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्याज की पेशकश की गई है। वहीं मदर डेयरी के सफल बिक्री केन्द्रों को भी परिवहन लागत सहित 26 रुपए किलो की दर से इस सब्जी की आपूर्ति की गई है। मंत्रालय ने कहा कि बफर स्टॉक के तेजी से बाजार में आने से प्याज की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है।
प्याज की औसत कीमत 22 प्रतिशत कम (Onion Price)
सरकार ने कहा कि इस समय प्याज की औसत कीमत पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी कम है। 17 फरवरी को पूरे भारत में प्याज का औसत मूल्य 35.28 रुपए प्रति किलोग्राम था। यह 17 फरवरी 2021 के मुकाबले 22.36 फीसदी कम है। सरकार ने यह भी कहा कि देर से खरीफ प्याज का आवक अभी सुस्त है. कमोबेश यह स्थिति मार्च तक बनी रहेगा, जब तक रबी फसल वाला प्याज आना शुरू नहीं हो जाता है.
खुदरा प्याज की कीमतें बढ़ रही
उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले कुछ हफ्तों में खुदरा प्याज की कीमतें धीरे-धीरे बढ़ रही हैं। दिल्ली और चेन्नई में प्याज की कीमत 37 रुपए किलो थी, जबकि मुंबई में 39 रुपए किलो और कोलकाता में 43 रुपए किलो थी। मंत्रालय ने आगे कहा कि देर से पैदावार वाली खरीफ (गर्मी) प्याज की आवक स्थिर है और मार्च, 2022 से रबी (सर्दियों) फसल के आने तक स्थिर रहने की उम्मीद है।
वहीं आलू का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य पिछले महीने की तुलना में 17 फरवरी को 6.96 प्रतिशत कम यानी 20.58 रुपए प्रति किलोग्राम था। अब तक छह राज्यों, आंध्र प्रदेश, असम, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल ने अग्रिम रूप से लिया है और कुल 164.15 करोड़ रुपए केंद्रीय हिस्से के रूप में जारी किए गए हैं। इन राज्यों के पास आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक हस्तक्षेप करने के लिए धन और जनादेश है।
टमाटर की कीमत घट रही (Tomato Price)
वहीं बात अगर टमाटर की करें तो टमाटर की कीमतों में कमी आ रही है। हालांकि यह पिछले साल के स्तर से थोड़ा ऊपर रहा है। 1 फरवरी तक टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत 26.69 रुपए प्रति किलोग्राम थी जो पिछले महीने की तुलना में कम है। जैसे-जैसे उत्तर भारत में आवक में तेजी आएगी, आने वाले सप्ताह में कीमतों में और कमी देखने को मिलेगी।
Also Read : देश के Foreign Exchange Reserves में 1.763 अरब डॉलर की कमी, गोल्ड रिजर्व में उछाल
Also Read : क्रिप्टो बाजार धड़ाम, Bitcoin 2.50 लाख रुपए हुआ सस्ता