Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeAutomobileRoyal Enfield Hikes Price रायल एनफिल्ड ने बढ़ाई कीमतें

Royal Enfield Hikes Price रायल एनफिल्ड ने बढ़ाई कीमतें

- Advertisement -

Royal Enfield Hikes Price रायल एनफिल्ड ने बढ़ाई कीमतें

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Royal Enfield Hikes Price : बुलेट (Bullet) बनाने वाली कंपनी रायल एनफिल्ड (Royal Enfield) ने ऐलान किया है कि वह देश में अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स की कीमत बढ़ा रही है।

कंपनी के अनुसार उसे ऐसा ग्लोबल सप्लाई चेन और कच्चे माल की बढ़ती कीमत के कारण करना पड़ रहा है।

RE 2

चेन्नई की इस कंपनी ने Classic 350, Meteor 350 और Himalayan मोटरसाइकिल की कीमतों में तो बढ़ोतरी कर दी है लेकिन Interceptor, Continental GT और Bullet की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है।

हिमालयन रेंज की सभी बाइक्स की कीमत में 4,000 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी की है। कंपनी की सिल्वर एंड ग्रे हिमालयन माडल की कीमत अब 2.14 लाख रुपए (Ex-Showroom) से शुरू होगी, जबकि ब्लैक एंड ग्रीन हिमालयन की कीमत बढ़कर 2.22 लाख रुपए हो जाएगी।

RE 3

क्लासिक 350 की कीमत में 2,872 से 3,332 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। एंट्री लेवल की Redditch Classic 350 की कीमत 1.87 लाख रुपए होगी, जबकि Chrome Classic 350 की कीमत 2.18 लाख रुपए पहुंच गई है।

सुपरनोवा की कीमत (Royal Enfield Hikes Price)

Royal Enfield Meteor 350 Fireball रेंज की कीमत में 2,511 रुपए का इजाफा किया गया है। इन बाइक्स की कीमत अब 2.01 लाख रुपए से शुरू होकर 2.03 लाख रुपए तक होगी।

Meteor 350 लाइनअप की Stellar रेंज की बाइक्स की कीमत में 2,601 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब इस रेंज की Meteor 350 की कीमत 2.07 लाख रुपए से शुरू होकर 2.09 लाख रुपए तक होगी।

RE 4

कंपनी की Meteor 350 में टाप स्पेक माडल Supernova की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। 2,752 रुपए की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 2.17 लाख रुपए से शुरू होकर 2.19 लाख रुपए तक होगी। Royal Enfield Hikes Price

Read More : 2022 Audi Q7 Facelift भारत के लिए ऑडी ने Q7 facelift SUV की शुरु की बुकिंग, दो वैरिएंट्स में होगी ल़ॉन्च, बेहद आकर्षण फीचर्स से लैश है यह कार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR