Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeAutomobileRoyal Enfield Hunter 350 लॉन्च, कई कलर्स ऑप्शन के साथ मिलेगा 36.2...

Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च, कई कलर्स ऑप्शन के साथ मिलेगा 36.2 kmpl का माइलेज

- Advertisement -

Royal Enfield Hunter 350

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रायल एनफील्ड नई बाइक हंटर 350 (Hunter 350) को कई रगों से साथ घरेलू बाजार में 8 अगस्त, 2022 सोमवार को लॉन्च कर दिया है। कपनी इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्सशोरुम) रखी है। रायल एनफील्ड  की हंटर 350 बाइक दो वैरिएंट में लॉन्च हुई है। बाइक का लुक और इंजन की क्वालिटी धांसू है। अगर आप रायल एनफील्ड इस बाइक को अपने घर लाना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिकर या अपनी क्षेत्र के कंपनी के नजदीकी डीलरशीप में इसको बुक करा सकते हैं। कंपनी हंटर 350 की बुकिंग खुल दी हैं। बाइक डिलीवरी और टेस्ट राइड 10 अगस्त यानी दो दिन के बाद ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी।

वैरिएंट वार कीमतें

नई हंटर 350 को रायल एनफील्ड ने बाजार में दो वैरिएंट में पेश किया है, जोकि रेट्रो और मेट्रो हैं। इस दो वैरिएंट में तीन ट्रिम स्तरों में हैं, जिनकी कीमतें कंपनी अगल अगल रखी हैं। अगर तीन ट्रिम स्तर की कीमतों पर नजर डालें तो कंपनी रेट्रो हंटर फैक्टरी सीरीज की एक्सशोरुम प्राइस 1.49 लाख रुपये रखी है। इसी तरह मेट्रो हंटर डैपर सीरीज की एक्सशोरुम कीमत 1.63 लाख रुपये और मेट्रो हंटर रिबेल सीरीज की एक्सशोरुम कीमत 1.68 लाख रुपये रखी गई है,जोकि यह Hunter 350 का टॉप मॉडल है।

कई कलर्स ऑप्शन

ग्राहकों के बीच हंटर 350 को आकर्षित बनाने  के लिए इस बाइक को कई कलर्स ऑप्शन में पेश किया है। कंपनी इस बाइक को 8 कलर में उतारा है। इसमें हंटर मेट्रो के लिए रिबेल ब्लैक, रिबेल रेड, रिबेल ब्लू, डैपर ऐश, डैपर व्हाइट और डैपर ग्रे शामिल हैं। इसके अलावा रेट्रो वेरिएंट फैक्ट्री सिल्वर और फैक्ट्री ब्लैक शेड्स में पेश किया गया है।

इंजन पॉवर 

Royal Enfield Hunter 350

हंटर 350 में 349cc का इंजन लगा हुआ है,जोकि सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड है। यह इंजन 6100 RPM पर 20.2 bhp और 4000 RPM पर 27 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है। कंपनी ने दावा किया है कि हंटर 350 1 लीटर पेट्रोल में 36.2 kmpl का माइलेज देगी।

इन फीचर्स से लैश

वहीं, अगर Royal Enfield Hunter 350 की फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर लगा हुआ है। ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर यानी व्हीलर पर डिस्क ब्रेक दिया है। ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में RE का ट्रिपर नेविगेशन पॉड है। बाइक में 17 इंच के दोनों ओर मोटे टायर लगे हुए हैं।

इनसे होगा मुकाबला

Hunter 350 का मुकाबला भातीय बाजार में पहले से मौजूद TVS रोनिन, होंडा CB 350 व जावा 42 और येज्दी रोडस्टर से होने वाला है।

इसको भी पढ़ें:

तीन वैरिएंट में हुई Xtreme 160R लॉन्च, जानिए बाइस से जुड़ी अन्य डिटेल

इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR