Royal Enfield March Sales Report
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है और एक के बाद एक कई आटोमोबाइल से जुड़ी कंपनियां अपनी मार्च तिमाही की सेल्स रिपार्ट सार्वजनिक कर रही है। इसी कड़ी अब दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने शनिवार को कहा कि मार्च महीने में उसकी कुल बिक्री 2.45 फीसदी बढ़कर 67,677 इकाई हो गई।
(Royal Enfield March Sales Report) कंपनी ने कहा कि पिछले वर्ष इसी महीने में उसने 66,058 वाहनों की बिक्री की थी। रॉयल एनफील्ड ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 56 फीसदी बढ़कर 9,200 इकाई हो गया जो एक वर्ष पहले 5,885 इकाई रहा था। कंपनी ने मार्च 2022 में घरेलू बाजार में 58,477 वाहनों की बिक्री की जो मार्च 2021 की 60,173 वाहनों की घरेलू बिक्री की तुलना में तीन फीसदी कम है।
रॉयल एनफील्ड ने अपने बयान में भारत से बाहर देश के पहले प्रीमियम वैश्विक उपभोक्ता ब्रांड बनने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वह आगे कई नए वाहन उतारने की तैयारी में है।
स्कोडा की सेल 5 गुना बढ़ी (Skoda Sales Report)
बता दें कि एक दिन पहले स्कोडा (Skoda) ने भी अपनी सेल्स रिपोर्ट सामने रखी थी। स्कोडा आॅटो इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि इस वर्ष मार्च में उसकी 5,608 यूनिट की सेल्स हुई है। वहीं इसके साथ ही आखिरी तिमाही में 13,120 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी, यह अब तक सबसे अधिक तिमाही बिक्री है। यह 2021 के आखिरी तिमाही के 3,016 कारों के मुकाबले 5 गुना है।
कंपनी ने कहा कि यह एक महीने में उसका सर्वाधिक बिक्री आंकड़ा है। इससे पहले कंपनी का मासिक सर्वाधिक बिक्री आंकड़ा जून 2012 में 4,923 इकाई था। स्कोडा आटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जाक होलिस ने कहा कि बाजार की धारणा को प्रभावित करने वाली चुनौतियों के बावजूद कंपनी को भरोसा है कि वर्ष 2022 उसके लिए भारत में सबसे फायदेमंद वर्ष साबित होगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। स्कोडा आटो के लिए भारत एक अहम बाजार बन गया है। कंपनी के मुताबिक कुशाक की सफलता के साथ स्लाविया को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया भी इस बिक्री में शामिल है, इसके अलावा कोडिएक, ओक्टाविया व सुपर्ब जैसे मॉडल्स को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
Also Read : नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 708 अंक चढ़कर 59276 पर बंद
Also Read : No Relief On Petrol Diesel : 10 दिन 6.40 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा पेट्रोल