Ruchi Soya
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बाबा रामदेव की पंतजलि आयुर्वेद के स्वामित्व वाली एडिबल आयल कंपनी रुचि सोया का फॉलो आन पब्लिक आफर यानी FPO 24 मार्च को खुल रहा है। लेकिन इससे पहले ही कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है।
दरअसल कंपनी ने अपने ऋढड के लिए 615-650 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसका फ्लोर प्राइस 615 रुपये और कैप प्राइस 650 रुपये है। जबकि शेयर की कीमत 920 रुपये के आस पास थी। इस लिहाज से FPO में मौजूदा भाव से करीब 30 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर के लिए आवेदन करने का मौका मिला। लेकिन आज सोमवार को इस शेयर में 19 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई।
आज सुबह रुचि सोया का शेयर 845 रुपए के स्तर पर खुला और 805 रुपए के स्तर तक फिसला। पिछले सप्ताह यह 1004.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस तरह इसमें आज 19 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
एक लॉट में हैं 21 शेयर
रुचि सोया के मुताबिक उसकी इश्यू कमेटी ने FPO के लिए 615 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस और 650 रुपए प्रति शेयर के कैप प्राइस को मंजूरी दी है। एक लॉट में 21 शेयर होंगे और उसके बाद 21 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में होगी। रुचि सोया को पिछले साल अगस्त में पूंजी बाजार नियामक सेबी ने एफपीओ लाने के लिए मंजूरी दी थी।
Also Read : जानिए क्यों Foreign Investors भारतीय बाजार से निकाल रहे निवेश