Rules Changes From 1 December:
बदल रहे हैं नियम, क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग होगी महंगी (Rules Changes From 1 December)
इंडिया न्यूज
इस माह के दो-तीन दिन ही शेष हैं। अगला महीना बैंकिंग के मामले में कई बदलाव लाएगा। एक दिसंबर से बैंकिंग में तो फेरबदल होना ही है, साथ-साथ ही ईपीएफओ सहित कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं। इनका असर आम आदमी पर पड़ेगा। आईये फिलहाल जानते हैं इस तरह के पांच बदलावों के बारे में।
एसबीआई कार्ड वालों को देना होगा 99 रुपये शुल्क
अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है तो अगले महीने से इसके माध्यम से खरीद करना थोड़ा महंगा पड़ेगा। हर खरीदी पर 99 रुपये और टैक्स अलग से देय होगा। एसबीआई के अनुसार एक दिसंबर 2021 से सभी मर्चेंट लेन-देन पर बतौर प्रोसेसिंग चार्ज 99 रुपये और टैक्स देना होगा। सबसे पहले एसबीआई क्रेडिट कार्ड ने इसकी शुरुआत की है।
आधार यूएएन लिंक न होने पर रुकेगा पीएफ का पैसा
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को आधार कार्ड से 30 नवंबर तक लिंक करना जरूरी है। ऐसे में अगर आप 30 नवंबर तक ऐसा नहीं कर पाते तो 1 दिसंबर से आपके खाते में कंपनी की ओर से आने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन रोक दिया जाएगा। इसके अलावा इससे आपको पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने में भी परेशानी हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दरों में बदलाव
पंजाब नेशनल बैंक ने भी खाताधारकों को झटका दिया है। बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया है। बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों को सालाना 2.90 से घटाकर 2.80% करने का फैसला किया है। नई दरें एक दिसंबर से लागू होंगी।
Latest Youtube Policy Guidelines यूट्यूबर्स हो जाएं सावधान!
Omicron Variant कितना घातक है ओमाइक्रोन वैरियंट
Read More : Ban on Crypto Currency is not Possible क्रिप्टोकरेंसी पर बैन संभव नहीं