Rupa
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
होजयरी सामान का उत्पादन करने वाली रूपा ऐंड कंपनी ने अपनी तिमाही के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए हैं। कंपनी को दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 34 प्रतिशत बढ़कर 58.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 43.4 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
इसमें बताया गया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व 25 फीसदी बढ़कर 433.2 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 345.6 करोड़ रुपए था।
बता दें कि कल निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के भी तीसरी तिमाही के नतीजे आए थे। एयरटेल को वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में 830 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है जोकि पिछले पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि से 2.8 फीसदी है। इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एयरटेल को 854 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
Also Read : Share Market में तेजी, सेंसेक्स 400 अंक बढ़कर 58240 पर पहुंचा
Also read : सोने के दाम में तेजी, जानिए Latest Gold Price