Rupee 14 Paise Sharp
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। कई दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को भारतीय मुद्रा रुपया मजबूत हुआ है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत होकर 79.77 प्रति डॉलर पर आ गया है। रुपये में यह मजबूती वैश्विक बाजार में डॉलर गिरने की वजह से आई है। इससे पहले बुधवार को कारोबारी सत्र में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 79.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
डॉलर सूचकांक गिरा
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया 79.80 पर खुला। उसके बाद शुरुआती सौदों में यह 79.77 के स्तर तक चला गया,जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की तेजी को दिखाता है। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.21 पर आ गया।
रुपया का लाभ हो सकता सीमित
इस मौके पर विदेशी मुद्रा से जुड़े एक कारोबारी ने कहा कि तेल के ऊंचे दाम, महीने के अंत में आयातक मांग और वैश्विक मंदी की आशंका स्थानीय मुद्रा के लिए लाभ को सीमित कर सकती है।
कच्चे तेल के भाव तेजी
उधर, गुरुवार क कच्चे तेल के भाव में तेजी है। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव 108 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, अमेरिका बाजार में कच्चे तेल का भाव 99 डॉलर प्रति बैरल पर है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.774 फीसदी पर है।
इसको भी पढ़ें:
मारुति सुजुकी के पहली तिमाही के नतीजे जारी, 130 फीसदी का हुआ शुद्ध लाभ
इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान