इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
U.S. Dollar: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के साथ भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी रुख की वजह से सोमवार को कारोबार खत्म होने पर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपया 31 पैसे की गिरावट के साथ 76.15 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.08 पर खुला था और कारोबार के अंत में रुपया 31 पैसे की गिरावट पर बंद हुआ।
डॉलर सूचकांक भी गिरा
इस बीच, छह प्रमुख मु्द्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत घटकर 98.20 रह गया। गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 37 पैसे की तेजी के साथ 75.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 2,800.14 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.47 प्रतिशत बढ़कर 111.68 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
Also Read : जानिए क्यों Foreign Investors भारतीय बाजार से निकाल रहे निवेश
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub