Rupee depreciates by 5 paise
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव के चलते मंगलवार को भारतीय मुद्रा रुपया में गिरावट आई है। आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे टूटकर 77.71 पर आ गया है, जोकि अस्थायी भाव है। इससे पहले सोमवार को यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.66 पर बंद हुआ था।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 77.72 पर खुला। बाद में इसमें थोड़ा सुधार आया और यह 77.71 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की गिरावट दर्शाता है।
इसके चलते गिरा रुपया
रुपए में आई इस गिरावट पर बाजार से जुड़े एक विशेषज्ञ का कहना है कि निवेशक कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी के लगातार बाहर जाने से डारे हुए हैं,जिसकी वजह से रुपए में गिरावट हुई है।
इसको भी पढ़ें:
Stock Market Update: बाजार में गिरावट, सेंसक्स 366 अंक लुढ़का, निफ्टी 16000 पार
ये पढ़ें: ई-कॉमर्स पोर्टल या वेबसाइट की फर्जी रिव्यू वालों हो सावधान, सरकार ला रही नियम, होगी खोजबीन