Rupee Depreciation
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में हो रही वृद्धि के साथ विदेशी कोषों में लगातार बिकवाली बने रहने से भारतीय मुद्रा रुपया काफी प्रभावित हो रहा है। गुरुवार को शुरुआती कारोबारी सत्र में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे नीचे गिरा है,जिसके चलते अब एक डॉलर का मूल्य 77.78 रुपए पर आ गया है, जोकि अस्थायी है। इससे पहले बुधवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 77.68 पर बंद हुआ था।
सुबह रुपया 77.74 पर खुला था
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.74 पर खुला। उसके बाद गिरावट लेते हुए 77.78 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की कमजोरी दर्शाता है।
डॉलर सूचकांक गिरा
वहीं, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.52 पर था। गुरुवार को वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 प्रतिशत बढ़कर 123.90 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया है। आपको बता दें कि रुस और यूक्रेन के युद्ध की वहज से वैश्विक बाजार मे उथल-पुथल का माहौल चल रहा है,जिसकी वजह से कच्चे तेल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है।
इसको भी पढ़ें: