Rupee Fall By 12 Paise
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। विदेशी मुद्रा की लगातार निकासी का प्रभाव भारतीय मुद्रा रुपया पर दिखाई पड़ रहा है। इसी प्रभाव का नतीजा है कि कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 79.25 पर आ गया है। इससे पहले गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.13 पर बंद हुआ था।
79.20 पर खुला रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.20 पर खुला था। उसके बाद इसमें गिरावट आती गई और यह 79.25 पर रुका,जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
डॉलर सूचकांक गिरा
वहीं, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 107.07 पर था।
क्रूड कीमतें फिर 100 डॉलर पार
वैश्विक बाजार में शुक्रवार को क्रूड की कीमतें फिर 100 डॉलर के पार चली गई हैं। ब्रेंट क्रूड 103 डॉलर प्रति बैरल पर है, जबकि अमेरिकी क्रूड 102 डॉलर प्रति बैरल पर है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.996 फीसदी के स्तर पर आ गया है।
FIIs का हाल
इसके अलावा शुक्रवार के कारोबार में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 925.22 करोड़ रुपए की निकासी की है, जबकि इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 980.59 करोड़ रुपये निवेश किये हैं।
इसको भी पढ़ें:
48 दिन से देश में स्थिर हैं पेट्रोल डीजल के भाव, लोगों को मिल रही राहत, चेक करें अपने शहर का रेट